TRENDING TAGS :
Etawah News: इंजीनियर की हत्या के मामले में एक और महिला गिरफ्तार, पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर की थी हत्या
Etawah News: पुलिस ने एक इंजीनियर की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। इस मामले में इंजीनियर की पत्नी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
Etawah News: इटावा में सिविल लाइन पुलिस ने एक इंजीनियर की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। इस मामले में इंजीनियर की पत्नी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
इंजीनियर के घर के अंदर अधजला मिला था शव
इटावा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी से 11 जनवरी को डायल 112 की टीम को सूचना मिली थी कि राघवेंद्र यादव का अर्द्ध जला हुआ शव घर के अंदर पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां से इंजीनियर की शव को कब्जे में लिया था।
इंजीनियर का घर के अंदर अर्द्ध जला शव मिलने के बाद राघवेंद्र यादव के बेटे प्रिंस यादव ने 12 जनवरी को सिविल लाइन में पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उसने अपनी मां और एक महिला पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया था। इस मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा के द्वारा चार टीमों को गठित किया गया। वही 13 जनवरी को मृतक राघवेंद्र यादव की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधिक सूचना पर पकड़ी गई महिला
इंजीनियर की हत्या के मामले में एक महिला फरार चल रही थी। महिला को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस तलाश कर रही थी तभी पुलिस को अपराधिक सूचना मिलती है कि एक महिला आईटीआई चौराहे पर मौजूद है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और महिला को गिरफ्तार करने का काम करती है। वही राघवेंद्र यादव की घटना के मामले में पता चला कि मृतक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और प्रेमिका को ब्लैकमेल करता था। जिससे परेशान होकर दोनों ने पहले राघवेंद्र के ऊपर मूसल से हमला किया। फिर उसको आग के हवाले कर दिया। इस घटना का पुलिस ने तरीके से खुलासा कर दिया।