TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah News: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के मामले में खुलासा, आरोपी बोला सहमति से लिया गया खुदकुशी का फैसला

Etawah News: एक व्यक्ति के द्वारा चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद आरोपी को इटावा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी गई थी।

Ashraf Ansari
Published on: 12 Nov 2024 6:09 PM IST
Etawah News: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के मामले में खुलासा, आरोपी बोला सहमति से लिया गया खुदकुशी का फैसला
X

Etawah News (newstrack)

Etawah News: कोतवाली इलाके में उस समय सनसनी फैल गई थी जब एक व्यक्ति के द्वारा चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद आरोपी को इटावा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी गई थी। आरोपी के खिलाफ लड़की के भाई ने परिवार की हत्या करने की शिकायत की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि परिवार ने आपसी सहमति से खुदकुशी का फैसला किया था।

इटावा जिले में एक घटना ने पूरे इलाके को पूरी तरीके से दहला कर रख दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी और उसके बाद खुद आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन बाद में वह बच गया। वही चार लोगों की हत्या किए जाने के मामले 12 नवंबर 2024 को कोतवाली थाने में मृतक महिला रेखा के भाई सतेंद्र सोनी के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया और बताया गया कि वह भिंड जनपद का रहने वाला है। उसकी बहन की शादी सन 2006 में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर मोहल्ले में रहने वाले सराफा दुकानदार के साथ में हुई थी। मुकेश के मेरी बहन और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद मुकेश नाटक करते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया था और वह पटरी के नीचे लेटा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची और आरोपी मुकेश को हिरासत में ले लिया गया था।

आरोपी ने हत्या की बताई वजह

पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसने बताया गया कि मैं सर्राफा का कारोबारी हूँ मेरी 02 शादी हुई हैं, मेरी पहली शादी नीतू वर्मा निवासी जनपद झांसी के साथ वर्ष 2003 मे हुयी थी जिससे 01 पुत्री भाव्या उम्र 20 वर्ष थी । पहली पत्नी नीतू की मृत्यु वर्ष 2005 मे कैंसर की बीमारी के कारण हो गयी थी तथा दूसरी शादी रेखा वर्मा से वर्ष 2006 मे हुई जिससे 01 पुत्र आदि उम्र 10 वर्ष तथा 01 पुत्री काव्या 15 वर्ष थे। दिनांक 11.11.2024 को समय करीब प्रातः 05.00 बजे मैंने पारिवारिक विवाद एवं कलह की वजह से आपसी सहमति से अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया, मेरे परिवार के सभी लोग नींद की गोली खाकर अधमरे हो गये थे बाद में मैंने उनकी हत्या कर दी और मैंने उसके बाद अपने मोबाइल के व्हाट्सएप्प पर “Ye sab log khatam” का स्टेट्स लगाया था। इसके बाद मैं स्वयं आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन से मरने के लिये रेलवे स्टेशन इटावा गया था। मरूधर एक्सप्रेस के 08 डिब्बे मेरे ऊपर से गुजर गये परन्तु लेटने की वजह से मैं बच गया। वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story