×

Etawah News: पति को मार रहे थे गोली पत्नी ने लगा दिया हाथ, महिला के हाथ में लगी गोली

Etawah News: इटावा में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के ऊपर तमंचे से गोली मारने का प्रयास किया गया, जहां महिला ने तमंचे के आगे अपना हाथ लगा दिया जिससे महिला के हाथ में गोली लग गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 5 Nov 2024 10:28 AM IST
Etawah News: पति को मार रहे थे गोली पत्नी ने लगा दिया हाथ, महिला के हाथ में लगी गोली
X

Etawah News (Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. यहां एक दंपत्ति पर तमंचे से हमला किया गया. इस हमले में महिला घायल हो गई. आपको बता दें कि मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला केशो का है. यहां रहने वाले कुलदीप और उनकी पत्नी शिवानी कार से अपने बच्चे को दवा दिलाने जा रहे थे. तभी रास्ते में कुछ लोग बाइक पर आते हैं और मेरे पति पर तमंचे से गोली चलाने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद महिला तमंचे के सामने अपना हाथ कर देती है. जिससे गोली महिला के उल्टे हाथ में लग जाती है. जिसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल लाया जाता है जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज शुरू करती है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

गोली लगने से घायल महिला ने बताया कि मेरे पति की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश है. जिसके चलते लगातार मेरे पति को जान से मारने की कोशिश की जा रही है. बदमाशों ने मेरे पति के सामने गोली मारने की कोशिश की तो मैंने उन पर हाथ चला दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है. दंपत्ति पर हुए जानलेवा हमले से परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story