Etawah News: चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान नीचे गिरा यात्री, स्टेशन पर मौजूद लोगों की अटकी सांसे

Etawah News : यूपी के इटावा में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अचानक से एक यात्री का पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच में जा फंसा। ट्रेन के निकल जाने के बाद उनको घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 15 May 2024 3:18 PM GMT
Etawah News: चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान नीचे गिरा यात्री, स्टेशन पर मौजूद लोगों की अटकी सांसे
X

Etawah News : यूपी के इटावा में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अचानक से एक यात्री का पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच में जा फंसा। ट्रेन के निकल जाने के बाद उनको घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चलती ट्रेन में चढ़ने या फिर उतरना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसा कई बार देखा गया है कि लोग चलती ट्रेन में चढ़ते या फिर उतरते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इटावा रेलवे स्टेशन पर आज देखने को मिला। यहां 55 साल के धर्मेंद्र ट्रेन से दिल्ली के लिए जा रहे थे और वह रेलवे ट्रैक पर मौजूद थे। जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन से चलने लगी वैसे ही धर्मेंद्र चढ़ने के लिए दौड़ने लगे। लेकिन ट्रेन के पायदान पर पैर रखने से पहले ही उनका पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक के नीचे गिर गए। कुछ देर बाद उनको घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।

हेड कांस्टेबल की वजह से यात्री की बची जान

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान नीचे गिर जाने के मामले में पता चला है कि यात्री बेवर इलाके के मैनपुरी का रहने वाला है। वह इटावा रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से जाना चाहता था, लेकिन ट्रेन अचानक से रेलवे स्टेशन से आगे बड़ी तो यात्री दौड़कर उसे पकड़ने लगा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। ऐसा देख मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल रामनरेश दौड़कर पहुंचे और यात्री से कहा कि वह प्लेटफार्म से बिल्कुल चिपका रहे। कुछ देर बाद ट्रेन निकल गई जिसके बाद यात्री को रेलवे ट्रैक से उठाया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल यात्री का इलाज किया जा रहा। वही इस घटना के बारे में यात्री के परिवार के लोगों को जानकारी दे दी गई है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story