TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने जरूरतमंदों को दिया दिवाली का उपहार
Etawah News: इटावा पुलिस ऐसे लोगों के बीच पहुंचती है जो आर्थिक कारणों से इस त्योहार की खुशियों से दूर हैं और इटावा पुलिस उनको दीपावली का उपहार देते हुए खुशियों के साथ दिवाली मनाने का मौका देती है।
Etawah News: इटावा में दिवाली के मौके पर पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। यहां पुलिस जरूरमंद लोगों से मुलाकात करने पहुंची। जहां पर उन्हें दीपावली का उपहार दिया गया। देशभर में दीपावली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करने के लिए मिठाई खिलाते हैं तो वहीं त्योहार की खुशी को दोगुना करने के लिए आतिशबाजी और अपने घर पर दिए जलाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास रुपए नहीं होते हैं और वह इस त्योहार को अच्छे से सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं।
इटावा पुलिस ऐसे लोगों के बीच पहुंचती है जो आर्थिक कारणों से इस त्योहार की खुशियों से दूर हैं और इटावा पुलिस उनको दीपावली का उपहार देते हुए खुशियों के साथ दिवाली मनाने का मौका देती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से इटावा में देखने को मिला है। यहां दिवाली के मौके पर जगह-जगह पर पुलिस गरीब असहाय लोगों के पास पहुंची और उनको दिवाली से जुड़े उपहार दिए।
एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने जरूरतमंदों को दिवाली उपहार बांटे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिसकर्मी हर साल दिवाली के मौके पर ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जिनके पास दिवाली का त्योहार बनाने के लिए रुपए नहीं होते हैं। ऐसे में उनका त्योहार फीका न हो. इसलिए उनको दीपावली से जुड़े सामान दिए जाते हैं। ऐसे में उसराहार थाने के मंसूर अहमद गरीब असहाय लोगों के बीच में पहुंचे। मोमबत्ती, फुलझड़ी, दीये और मिठाई देने का काम किया गया। चकरनगर के क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा और सहसों जरूरतमंद लोगों के बीच में पहुंचकर उनको दिवाली से जुड़ा सामान दिया।
पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर जनता ने पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस दौरान अलग-अलग थानों में पुलिस टीम के द्वारा गरीब असहाय लोगों की मदद की जा रही।