×

Etawah Crime News: बेटे ने पिता से झूठे अपहरण की मांगी थी फिरौती, पुलिस ने कुछ ऐसे किया खुलासा

Etawah Crime News: इटावा पुलिस ने एक झूठे अपहरण के मामले का खुलासा कर दिया है। इस झूठे अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसने खुद ही अपहरण की झूठी साजिश रची थी।

Ashraf Ansari
Published on: 7 Dec 2024 6:52 PM IST
Daughter demanded false kidnapping from father Ransom Main accused arrested
X

बेटे ने पिता से झूठे अपहरण की मांगी थी फिरौती मुख्य आरोपी को गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Etawah News: इटावा में आपराधिक मामलों पर पुलिस लगातार अंकुश लगाने का काम कर रही है। जिससे जनपद में आपराधिक मामले कम हो और लोग सुरक्षित रहें। ऐसा ही एक मामला सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला है जहां पर पुलिस ने एक झूठे अपहरण का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया।

बताते चलें कि सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टिमरूआ में रहने वाले वादी मोतीलाल के द्वारा थाने में 6 नवंबर 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि उसके लड़के का उसके पास फोन आया था कि वह अपने घर पर आ रहा है लेकिन कुछ देर बाद उसके ही मोबाइल से एक मैसेज आया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उससे फिरौती के नाम पर 3 लाख रुपए मांगे गए। इस मामले को पुलिस ने तुरंत दर्ज करते हुए मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

फर्जी निकला अपहरण का मामला

वादी मोतीलाल के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिए जाने के मामले में मोतीलाल ने बताया कि उनका बेटा पहले भी इस तरीके की हरकत कर चुका है और झूठी सूचना देता है कि उसका अपहरण कर लिया गया है इससे पहले भी उसने मुझसे रुपए ठगे थे।

वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस प्रिंस नाम के युवक की तलाश कर रही होती है तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि युवक टिमरुआ थाना सैफई के अंतर्गत मौजूद हैं। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां पर युवक को हिरासत में लिया जाता है। युवक बताता है कि उसके द्वारा ही फर्जी अपहरण की साजिश को रचा गया था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story