×

Etawah News: मामे खान की नुमाइश पंडाल में होगी इंट्री, गीतों से पंडाल में बाधेंगे समा

Etawah News: इटावा में नुमाइश प्रदर्शनी में मशहूर लोकगीत गायक मामे खान अपने गीतों से पंडाल में समा बाधेंगे। मामे खान को लेकर भारी संख्या में लोग नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में शिरकत करने पहुंचेंगे।

Ashraf Ansari
Published on: 2 Jan 2025 5:44 PM IST
Etawah News: मामे खान की नुमाइश पंडाल में होगी इंट्री, गीतों से पंडाल में बाधेंगे समा
X

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा की मशहूर नुमाइश प्रदर्शनी का आयोजन करते हुए तकरीबन 100 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इस नुमाइश प्रदर्शनी को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी यहां आते हैं। यहां हर साल जिला प्रशासन की तरफ से ही नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में तरह-तरह के अलग-अलग कार्यक्रम किए जाते हैं। जिसमें बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर बड़े-बड़े सिंगर को बुलाया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन किया जाता है। लेकिन आज गुरुवार को नुमाइश प्रदर्शनी में समां बांधने के लिए मशहूर लोग गायक मामे खान आ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी है।

मामे खान की आज शाम नुमाइश पर्दशनी में होगी एंट्री

प्रदर्शनी कमेटी की तरफ से बताया गया है कि दिनांक 3 जनवरी 2024 को शाम 7:00 बजे राजस्थान के मशहूर लोक गायक मामे खान नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में आ रहे हैं। वही अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच सके जिसको लेकर लगातार लोगों से कमेटी की तरफ से अपील की जा रही है कि भारी संख्या में लोग नुमाइश प्रदर्शनी में पहुंचकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम करें।

वहीं कार्यक्रम को लेकर बताया गया है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक सट्टासरिता भदोरिया भी शामिल होंगी। महोत्सव समिति की ओर से तहसीलदार सदर जय प्रकाश सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी और सुदीति ग्लोबल स्कूल के निदेशक मयंक यादव, एच एन पब्लिक स्कूल के निदेशक पवन यादव के संयोजन में शानदार कार्यक्रम आयोजित होगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story