TRENDING TAGS :
Etawah News: महिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी पर लगाया अपमानित करने का आरोप
Etawah News: भोगनीपुर डिवीजन कार्यालय में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात राकेश कुमार पर उनके कार्यालय पर काम करने वाली महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
Etawah News: जिले में अधिशासी अभियंता पर एक महिला अधिकारी को अपमानित करने का आरोप लगाया है। इसके बाद कार्यालय में मौजूद महिला कर्मचारी सड़क पर निकल आई और उन्होंने अधिशासी अभियंता के खिलाफ हंगामा किया।
अपमानित के बाद महिला हुई बेहोश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लेकर तमाम योजनाएं सम्मान को लेकर नारी सशक्तिकरण- महिला सम्मान योजना जैसी तमाम योजनाएं चला रही हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह महिलाओं का सम्मान करें। लेकिन उनकी ही अधिकारी महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला इटावा जिले के सामने आया है। यहां भोगनीपुर डिवीजन कार्यालय में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात राकेश कुमार पर उनके कार्यालय पर काम करने वाली महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
कार्यालय में मौजूद हेड क्लर्क कार्यवाहक प्रशासनिक अधिकारी पुष्पा राजन ने बताया कि अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने उनको अपमानित किया और कार्यालय से बाहर निकल जाने की बात कही। इस बात पर अचानक से महिला अधिकारी को चक्कर आ जाते हैं और वह बेहोश हो जाती है। वही कार्यालय में मौजूद महिला कर्मचारी अधिशासी अभियंता की इस हरकत को देखते हुए काफी नाराज हो जाती हैं और वह पुष्पा राजन को अस्पताल में भर्ती करती है।
पुष्पा राजन ने अपने अधिकारी पर लगाया आरोप
भोगनीपुर कार्यालय में अधिशासी अभियंता के द्वारा कार्यवाहक प्रशासनिक अधिकारी पुष्पा राजन को कार्यालय से बाहर निकाले जाने के मामले में महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसने कार्यालय में चपरासी से एक फाइल को अधिशासी अभियंता के पास ले जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं गया। मैंने उससे कुछ बात है कहीं तो उसके बाद वह अधिशासी अभियंता के पास पहुंचा जहां पर उसने हमारे बारे में गलत जानकारी दी।
इसके बाद अंदर से अधिशासी अभियंता बाहर आए और मुझे बाहर निकाल दिया। जब मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी ऊपर अधिकारियों से शिकायत करूंगी तो उन्होंने मुझे धमकी दी है तुम्हें जो करना हो कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिला अधिकारी ने बताया कि जो चपरासी है वह शराब के नशे में आता है और यहां पर हम लोगों के साथ बदतमीजी करता है। वही कार्यालय में काम करने वाली महिलाओं में अपने अधिकारी के खिलाफ आवाज उठाई और कार्यवाहक प्रशासनिक अधिकारी को अपमानित किए जाने पर नाराजगी जाहिर की।