TRENDING TAGS :
Etawah News: ट्रेन में महिला यात्री की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान हुई मौत
Etawah News: जिले में एक महिला यात्री की ट्रेन में तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरपीएफ ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Etawah News: यूपी के इटावा में ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला की अचानक से तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही थी महिला
इटावा जिले में एक महिला यात्री की ट्रेन में तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरपीएफ ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताते चलें कि एक महिला अपने पति के साथ में सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही थी। तभी अचानक से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद महिला के पति ने इस मामले में रेलवे प्रशासन को सूचना दी। वही आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां पर यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
अजमेर से प्रयागराज जा रही थी महिला
महिला की मौत के बारे में पता चला कि प्रयागराज जिले के पुरुषोत्तम इलाके में रहने वाले दिलशाद अपनी पत्नी के साथ में अजमेर से प्रयागराज के लिए सफर कर रहे थे। तभी अचानक से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। महिला की तबीयत बिगड़ता देख महिला के पति के हाथ पैर फूलने लगे और उसने रेलवे स्टेशन पर उतरकर आरपीएफ टीम की मदद ली। टीम अस्पताल में महिला को लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से महिला के परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। घटना के बारे में मृतक महिला के पति ने अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। वहीं आरपीएफ का कहना है कि महिला की मौत कैसे हुई इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।