×

Etawah News: एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, कार्रवाई न होने पर भानु गुट ने थाने का किया घेराव

Etawah News: एक दूसरे के ऊपर जमकर ईंट पत्थर फेंके। तो कुछ लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखे। मारपीट के दौरान पूरे इलाके में डर का माहौल देखने को मिला।

Ashraf Ansari
Published on: 5 April 2025 9:54 AM IST
Etawah News: एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, कार्रवाई न होने पर भानु गुट ने थाने का किया घेराव
X

एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर   (photo: social media )

Etawah News: कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस की तरफ से कोई संतोष जनक कार्रवाई न होने पर किसान संगठन भानु गुट ने थाने का घेराव किया। तो वही झगड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दो पक्षों में मारपीट

इटावा में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत साबित गंज नया शहर चौकी के पास का बताया गया है। वीडियो में एक दूसरे के ऊपर जमकर ईंट पत्थर फेंके। तो कुछ लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखे। मारपीट के दौरान पूरे इलाके में डर का माहौल देखने को मिला। लोग अपनी दुकान बंद कर वहां से भागते हुए दिखाई दिए। काफी देर तक दोनों पक्षों में ईंट पत्थर फिंकते रहे। जब पुलिस को घटना के बारे में जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को शांत कराया गया। वायरल वीडियो गुरुवार की रात का बताया जा रहा है।


कार्रवाई न होने पर भानु घुट ने कोतवाली का किया घेराव

नया शहर चौकी इलाके में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के लोग कोतवाली पर पहुंचे जहां पर उन्होंने धरना दिया। संगठन के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री शालू अली ने बताया कि दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में नया शहर चौकी पर हम लोग गए थे जहां पर चौकी इंचार्ज ने हम लोगों से गलत भाषा का इस्तेमाल किया। जब इस मामले में शुक्रवार को कोतवाली में पहुंचे तो यहां दरोगा भाटी ने हम लोगों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कार्रवाई करने की बात कही। किसान संगठन के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन की जानकारी एसडीएम राघव विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने धरना दे रहे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान किसान संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा और निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।

इलाके में धरना

इस मामले में एसडीएम विक्रम राघव ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी और इसी मारपीट के बाद किसान संगठन के द्वारा कोतवाली इलाके में धरना दिया गया जिसको बाद में शांत करा दिया गया लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story