TRENDING TAGS :
Etawah News: खाद बीज गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ रुपए का नुकसान
Etawah News: बताया जा रहा है की दुकान में शॉर्ट सर्किट की चलते हैं आग लगी होगी और उसके बाद आज इस कदर फैल गई कि पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
खाद बीज गोदाम में लगी भीषण आग (photo: social media )
Etawah News: इटावा में एक खाद बीज गोदाम में भीषण आग लग जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जहां आग को बुझाने की कोशिश की गई।
खाद बीज के गोदाम में रखा था लाखों रुपए का माल
इटावा जिले में उस समय एक गोदाम के ऊपर रह रहे मकान में लोगों में हड़कंप मच गया जब अचानक से दुकान में भीषण आग लगने लगी। आग लगने के बाद परिवार में चीख-पुकार शुरू हो गई और समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए। वही गोदाम में लगी भीषण आग के बारे में दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां पर आग को बुझाने की कोशिश की गई। आग को बुझाने के लिए पांच गाड़ियों को लगाना पड़ा। बताया जा रहा है की दुकान में शॉर्ट सर्किट की चलते हैं आग लगी होगी और उसके बाद आज इस कदर फैल गई कि पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
देहाती बीज भंडार के नाम से मौजूद थी दुकान
बताते चलें कि गोदाम में आग लगने की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड की पास की है। यहां रहने वाले सतीश चंद्र कुशवाहा देहाती बीज भंडार के नाम से एक दुकान किए हुए हैं और उनकी दुकान में ही एक बड़ा गोदाम मौजूद है। उनके यहां बीज और दवाइयां की होलसेल की जाती है। उन्होंने बताया है कि आज सुबह तकरीबन 4:00 बजे अचानक से कुछ आज की लपटे और धुंआ दिखाई दिया। जब तक हम लोग कुछ कर पाते तब तक आग में विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख के देर में तब्दील हो गया तो वही जरूरी कागजाज भी आग लगने के बाद जल गए। इसमें तकरीबन एक करोड़ के करीब नुकसान बताया जा रहा है। वहीं दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मौके का मुआयना किया।