×

Etawah News: चलती कार में लगी आग, लोगों ने बचाई जान

Etawah News: इटावा-कन्नौज मार्ग पर कार में आग लग जाने के बाद लंबा जाम लग गया, वहीं मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची जहां पर कार को साइड में किया गया, तब कहीं जाकर जाम खुल सका।

Ashraf Ansari
Published on: 28 March 2025 11:50 AM IST
Etawah News: चलती कार में लगी आग, लोगों ने बचाई जान
X

कार में लगी आग   (photo: social media ) 

Etawah News: इटावा-कन्नौज मार्ग पर चलती कार में अचानक से आग लग गई। आग लगने की ड्राइवर को जैसे ही भनक लगी वैसे ही साइड में कार को लगाया और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का काम किया।

स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने में मदद

इटावा के एक चलती कार UP16AB 4081 में आग लग गई। आग लगने के बाद कार में सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताते चलें कि मामला भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-कन्नौज नेशनल हाईवे का है। यहां एक कार मेन चौराहा रेलवे फाटक पर पहुंचती है तभी अचानक से कार के बोनट से धुंआ निकलता हुआ दिखाई देता है। धुंआ निकलता देख़ कार को साइड में लगाया जाता है। कुछ देर बाद बोनट के अंदर से आग की लपटे निकलने लगती है। आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर हो जाते हैं, फिर आग को बुझाने के लिए पानी का इंतजाम किया जाता है और बोनट में लगी आग को कुछ देर बाद बुझा लिया जाता है।

सड़क पर लगा लंबा जाम

इटावा-कन्नौज मार्ग पर कार में आग लग जाने के बाद लंबा जाम लग गया, वहीं मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची जहां पर कार को साइड में किया गया, तब कहीं जाकर जाम खुल सका। कार में लगी आग के मामले में मालिक विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने दो परिजनों के साथ में औरैया के ग्राम बेला में आयोजित भंडारे के कार्यक्रम में जा रहा था। जैसे ही कार रेलवे फाटक के पास में पहुंची वैसे ही उसमें से धुंआ निकलने लगा। वही स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का काम किया गया। बताया गया कि कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। कार चालक ने स्थानीय लोगो का धन्यवाद किया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story