×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah: योगी सरकार के मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया ‘अधर्मी’, बोले-इस पर बनना चाहिए कानून..

Etawah: स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है इस पर संजय निषाद ने कहा कि पहले जब स्वामी प्रसाद मौर्य सत्ता में थे तो सत्ता की मलाई खा रहे थे।

Ashraf Ansari
Published on: 26 Dec 2023 4:56 PM IST (Updated on: 26 Dec 2023 4:57 PM IST)
etawah news
X

मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया ‘अधर्मी’ (न्यूजट्रैक)

Etawah News: योगी सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद रिवर रेसिंग के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने जगह-जगह पर तालाब और नदियों में मछली छोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार बढ़ेगा।

मत्स्य मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना

इटावा जिले में योगी सरकार की मत्स्य मंत्री इस संजय निषाद रिवर रेसिंग और जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने तालाब और नदियों में मछली छोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से रोजगार बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है इस पर संजय निषाद ने कहा कि पहले जब स्वामी प्रसाद मौर्य सत्ता में थे तो सत्ता की मलाई खा रहे थे। तब उन्हें सभी धर्म अच्छे लग रहे थे लेकिन जब सत्ता से बाहर हो गए तो उन्हें हिंदू धर्म खराब लग रहा है। वह अधर्मी हैं।

धर्म के खिलाफ बनना चाहिए कानून

संजय निषाद ने आगे कहा कि लगातार कुछ लोग हिंदू समाज के बयान देते हैं ऐसे में हम चाहते हैं कि इस पर एक कानून बनना चाहिए। जो लोग किसी की धर्म पर बयान दें उन पर कार्रवाई हो। आगे कहा कि विपक्षी दलों के नेता हमेशा से हिंदू समाज को बदनाम करने की कोशिश करते रहे हैं। जिसका उन्हें खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि यह लोग जब बसपा में थे तो उन्होंने बयान दिए और अब बसपा खत्म हो गई। अब यही लोग अब सपा पार्टी में आ गए हैं तो अब सपा भी खत्म होती हुई दिखाई दे रही है। जनता इन्हें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी। वही क्रिमिनल एक्ट के मामले में बोलते हुए कहा है पहले लोगों को संरक्षण मिलता था सजा नहीं मिलती थी अब लोगों को सजा मिलेगी संरक्षण नहीं मिलेगा। इस क़ानून से जनता बहुत खुश है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story