TRENDING TAGS :
Etawah News: रुपये लूटने के किये मच गई होड़, सड़क पर लोगों ने लूटे 500-500 के नोट
Etawah News: भर्थना इलाके में अचानक से लोग सड़कों 500-500 के नोट लूटने लगे। जिसकी वजह से सड़क पर जाम लगने लगा। जिसके हाथ में जितने नोट आये वह लेकर वहाँ से चुपके से निकल गया।
Five hundred rupee notes, flying on road, people running, pick up, currency notes (Photo: Social Media)e
Etawah News: भर्थना इलाके में अचानक से लोग सड़कों 500-500 के नोट लूटने लगे। जिसकी वजह से सड़क पर जाम लगने लगा। जिसके हाथ में जितने नोट आये वह लेकर वहाँ से चुपके से निकल गया।
नोट लूटने के लिए सड़क पर कूद पड़े लोग
इटावा से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क पर पड़े रुपए को लोग लूटते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि किसी की रुपए सड़क पर गिर गए और उसके बाद लूटने वालों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आजाद रोड अर्बन बैंक के पास का है। वीडियो गुरुवार का बताया गया है। वीडियो में देखा गया है कि सड़क से कई वाहन गुजर रहे हैं। तभी अचानक से सड़क पर किसी के रुपए गिर जाते हैं। कुछ देर तक तो लोगों की नजर सड़क पर गिरे रुपए पर नहीं पड़ती है लेकिन कुछ देर बाद लोगों की नजरे सड़क पर पड़े नोट पर पड़ती है। फिर किया सभी लोग दौड़कर रुपए को लूटने के लिए पहुंच जाते हैं जिसके हाथ जितने नोट लगती है वह लेकर बड़े ही आराम से वहां से निकल जाता है। वहीं पास में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो जाती है।
सड़क पर बिखरे पड़े थे नोट
सड़क पर लोगों के द्वारा रुपए लूटने के मामले में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार रुपए सड़क पर किसके गिरे थे। लेकिन आसपास के लोगों ने बताया है कि 500-500 के नोट सड़क पर पड़े हुए थे जिसमें 40 से 50000 के करीब नोट थे। वही प्रतिदर्शी ने बताया है कि एक शख्स तेज रफ्तार से बाइक को चला कर जा रहा था। तभी अचानक से उसी के रुपए गिर गए और वह है आगे की तरफ चला गया।