×

Etawah News: दिल्ली से बांग्लादेश जा रहे ट्रक से 528 कछुए बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Etawah News: डीएफओ अतुलकांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी टीम की तरफ से समय-समय पर कछुआ की तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा हमारी मदद एसटीएफ की टीम करती है। आज जो कछुए पकड़े गए हैं ये सुंदरी प्रजाति की है।

Ashraf Ansari
Published on: 5 Jan 2025 5:05 PM IST
Etawah News: दिल्ली से बांग्लादेश जा रहे ट्रक से 528 कछुए बरामद, तस्कर गिरफ्तार
X

दिल्ली से बांग्लादेश जा रहे ट्रक से 528 कछुए बरामद, तस्कर गिरफ्तार (social media)

Etawah News: इटावा में कछुआ तस्कर के खिलाफ वन विभाग की टीम और एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया गया है जिसके पास से भारी मात्रा में कछुए बरामद किए गए।

बांग्लादेश के लिए दिल्ली से रवाना हुआ था ट्रक

इटावा में वन विभाग और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम ने ट्रक से भारी मात्रा में कछुओ को बरामद करने का काम किया है। मामले को लेकर बताया गया की बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्री पुलिया के पास में रविवार के सुबह 3:00 एसटीएफ की टीम को एक ट्रक पर शक हुआ और उसके बाद ट्रक को रोका गया तो उसके अंदर भारी मात्रा में कछुए मौजूद थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम गिरेंद्र सिंह है जो की नगला जैनुखा थाना विछवा मैनपुरी जनपद का रहने वाला है और वह दिल्ली से बांग्लादेश के ढाका के लिए इलेक्ट्रिशियन का सामान लोड करके ले जा रहा था। इन कछुओं को बंगाल के जरिए बांग्लादेश पहुंचाने का काम किया जाना था।

कछुओं को लेकर डीएफओ ने दी जानकारी

डीएफओ अतुलकांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी टीम की तरफ से समय-समय पर कछुआ की तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा हमारी मदद एसटीएफ की टीम करती है। आज जो कछुए पकड़े गए हैं ये सुंदरी प्रजाति की है। इन कछुआ का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बंगाल और बांग्लादेश में किया जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि जिन लोगों को सेक्स संबंधित परेशानी होती है उसमें यह कछुए काफी मदद करते हैं और सेक्स लाइफ को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन ये सब गलत है। वहीं अगर कोई भी इन जीवो की हत्या करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। जिस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। एक ट्रक से 16 बोरियां बरामद की गई थी जिसके अंदर 528 कछुए मौजूद थे। वहीं पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story