TRENDING TAGS :
Etawah News: वन स्टॉप सेंटर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला किशोरी का शव, मौके पर पहुंचे डीएम-एसएसपी
Etawah News: वन स्टॉप सेंटर में किशोरी के द्वारा दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं ।
वन स्टॉप सेंटर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला किशोरी का शव (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा के मोती झील के पास बने वन स्टॉप सेंटर में 16 साल की किशोरी को लाया गया था। जिसने 27 मार्च की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पता चला था कि किशोरी चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर गांव की रहने वाली है। किशोरी एक युवक से प्यार करती थी और दोनों 28 फरवरी को चली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था और लड़के को हिरासत में ले लिया था।
किचन में लटका मिला किशोरी का शव
किशोरी को 26 मार्च की रात में वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया था। यहां किशोरी ने अपने बयान में बताया था कि उसे अपने मां-बाप से खतरा है और वह परिवार के साथ में नहीं रहना चाहती है। इस पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने फैसला लिया कि इसको नारी निकेतन कानपुर में भेजा जाएगा। किशोरी को 28 मार्च नारी निकेतन में भेजा जाना था लेकिन उसने 27 मार्च की रात में वन स्टॉप सेंटर में बने किचन में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
किशोरी ने किया था टॉयलेट का बहाना
किशोरी के द्वारा फांसी लगाई जाने की जानकारी मिलने के बाद डीएम-एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया। वहीं घटना को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। किशोरी को 28 मार्च को नारी निकेतन कानपुर में भेजा जाना था। लेकिन उसने 27 मार्च की रात में टॉयलेट का बहाना किया और फिर किचन में फांसी लगा ली।
इस मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है डीएम के आदेश एडीएम, एसपी सिटी, जिला प्रयोजन की 3 सदस्य टीम बनाई गई है, जल्द ही पूरे मामले के बारे में खुलासा हुआ। वही सवाल यह उठ रहा है कि वन स्टॉप सेंटर में आखिरकार किसकी इतनी बड़ी लापरवाही रही जिसकी वजह से किशोरी ने किचन में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।