×

Etawah News: प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने की थी पति की हत्या, पुलिस ने 12 घंटे में कर दिया खुलासा

Etawah News: इटावा जिले के बसरेह इलाके में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई थी। जब एक सरकारी स्कूल की बाउंड्री के पास में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पाया गया था।

Shalini singh
Published on: 17 Nov 2024 4:29 PM IST
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: बसरेहर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या के मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है जिसने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

जली हालत में मिली थी लाश

इटावा जिले के बसरेह इलाके में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई थी। जब एक सरकारी स्कूल की बाउंड्री के पास में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पाया गया था। इस घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और एसएसपी मौके पर पहुंचे थे जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया गया था। मृतक चरण सिंह के भाई मुन्ना ने अपनी भाभी पर आरोप लगाया था कि उसके द्वारा उसके भाई की हत्या की गई है। वहीं महिला भी अपने देवर पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा रही थी। यहां पुलिस ने दोनों के बयानों को सुना और उसके बाद पता चला कि आरोपी मृतक चरण सिंह की पत्नी है।

प्रेमी के साथ मिलकर घटना को दिया गया था अंजाम

बसरेहर पुलिस के द्वारा हत्या का खुलासा किए जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला था। इस मामले को गंभीरता से लिया गया और महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। महिला ने बताया कि उसका जबर सिंह नाम के व्यक्ति के साथ में प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला जबर सिंह के साथ रहने की बात किया करती थी इस मामले को कोर्ट में भी यह मामला पहुंच गया। फिर चरण सिंह और जबर सिंह दोनों आमने-सामने आ गए। वहीं महिला और उसके प्रेमी जबर सिंह ने मिलकर अपने पति की हत्या की फिर उसके बाद उसके शव को आग के हवाले कर दिया। इस घटना का 12 घंटे के अंदर खुलासा किया गया और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन महिला का प्रेमी अभी भी फरार है उसकी लगातार तलाश की जा रही है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story