×

Etawah News: कार पर स्टंट दिखाना लड़कों को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा लंबा चौड़ा चालान

Etawah News:इटावा में ट्रैफिक पुलिस के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कार पर स्टंट दिखाने के मामले में लंबा चौड़ा चालान काट दिया है जिसके बाद वाहनों पर स्टंट दिखाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

Ashraf Ansari
Published on: 9 Feb 2025 4:25 PM IST (Updated on: 9 Feb 2025 4:26 PM IST)
Etawah News
X

लड़कों ने दिखाया कार पर स्टंट, पुलिस ने काटा चालान (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में ट्रैफिक पुलिस के एक बड़ी कार्रवाई की गई। यहां पुलिस ने कार पर स्टंट दिखाने के मामले में उसका लंबा चौड़ा चालान काट दिया है जिसके बाद वाहनों पर स्टंट दिखाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

कार पर खुले आसमान का ले रहे थे मजा

इटावा में सोशल मीडिया टीम के द्वारा आज एक वीडियो सोशल मीडिया देखा गया जिसमें दो युवक चलती कार स्टंट दिखा रहे थे। वहीं पीछे चल रहे एक शख्स के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था। जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वैसे ही सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला की कार इटावा के नंबर की है।



पुलिस ने स्टंट दिखाने के मामले में सिखाया सबक

सोशल मीडिया टीम के द्वारा पूरे मामले की जानकारी यातायात पुलिस को दी गई। यातायात पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर उसका 10500 का चालान कर दिया। चालान कटने के बाद का मालिक में हड़कंप मच गया।

आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा

वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है कि आप लोग अपने बच्चों पर नजर रखें अगर कोई बच्चा 18 साल से कम उम्र का है तो उसे वाहन बिल्कुल ही नहीं चलाने दें। अगर कोई 18 साल से अधिक उम्र का है और बाइक चलाता है तो वह हेलमेट का इस्तेमाल करें और अगर कार चलता है तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। याद रहे कि वाहन चलाते समय अधिक स्पीड ना हो। आप वाहन चलाते समय हमेशा इस बात पर ध्यान दें कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story