TRENDING TAGS :
Etawah News: संभल हिंसा पर बोले होमगार्ड मंत्री, दंगाइयों को बक्सा नहीं जाएगा
Etawah News: होमगार्ड मंत्री बोले ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों का सर्वे मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा किया जाए एवं जर्जर भवनों में विद्यालय अगर चल रहे हैं तो उसका निरीक्षण कर उसको बंद कराया जाए।
Etawah News: इटावा में योगी सरकार की होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे। जहां पर उन्होंने विकास कार्यों को लेकर सुरक्षा की तो वहीं संभल में हुई हिंसा को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही।
दो दिवसीय ध्वनि पर पहुंचे थे होमगार्ड मंत्री
इटावा जिले में योगी सरकार होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति दो दिवसीय द्वारा पर पहुंचे। यहां पर उनके द्वारा एक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एवं कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को सभी योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जाए। जिससे किसान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। ग्राम विकास योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि मनरेगा में गड़बड़ी हो रही है । इसकी उच्च अधिकारियों द्वारा वीडियो, फोटोग्राफ्स समय-समय पर चेक करते रहें एवं इसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी अवगत कराया की दिव्यांगों को आवास आवंटित करते हुए उसकी सूची उपलब्ध करा दें। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों का सर्वे मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा किया जाए एवं जर्जर भवनों में विद्यालय अगर चल रहे हैं तो उसका निरीक्षण कर उसको बंद कराया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी गड्ढा मुक्त में सड़क बनाई जा रही हैं उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मंत्री जी ने विश्वकर्मा योजना की समीक्षा में संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में मध्यान भोजन का औचक निरीक्षण किया जाए एवं दोपहर का भोजन बच्चों के साथ प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें।
संभल हिंसा को लेकर बोले मंत्री
संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुए हंगामे को लेकर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि वहां पर माहौल को कंट्रोल में कर लिया गया है लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है। आगे कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनको वक्सा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आपने कभी भी देखा होगा कि दंगा होता है तो उसमें दंगा करने वालों का ही सबसे बड़ा नुकसान होता है। आगे कहा कि आप लोगों ने देखोगे कि लोगों ने गोलीबारी की, पत्थरबाजी की,सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम किया। ऐसे लोगों से हमारी सरकार कठोरता से निपटने का काम करेगी। पुलिस के द्वारा उन लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो लोग हिंसा में शामिल थे और उनके द्वारा हिंसा को उकसाने का काम किया गया।