×

Etawah News: टेंट हाउस में भीषण आग से मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

Etawah News: इटावा में अचानक से शॉर्ट सर्किट के बाद एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया।

Ashraf Ansari
Published on: 18 Nov 2024 8:43 PM IST
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: बकेवर इलाके में अचानक से एक टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी

इटावा में अचानक से शॉर्ट सर्किट के बाद एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया।बताते चलें कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां औरैया रोड पर श्याम टेंट हाउस के नाम से एक दुकान मौजूद थी। जहां सोमवार को देर शाम अचानक दुकान में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के लोग काफी डर गए और उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस टीम को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से टेंट हाउस की दुकान मिलेगी आग पर काबू पाया जा सका।

मकान में मौजूद लोगों की बचाई गई जान

टेंट हाउस में आग लगने के बाद मकान में मौजूद लोगों में चीख पुकार शुरू हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने पीछे के रास्ते से मकान में निवास कर रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया। बताया गया कि आग लगने से टेंट हाउस में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी थी लेकिन समय रहते टीम नहीं पहुंची। अभी तक यही पता चल पाया है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। वही अनुमान लगाया जा रहा है की दुकान में अभी तक हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। इस घटना के बाद से टेंट हाउस मालिक काफी सदमे में है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story