×

Etawah News: चार हत्याओं से दहल गया इटावा, पत्नी और तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, खुद किया आत्महत्या का प्रयास

Etawah News: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की।

Ashraf Ansari
Published on: 12 Nov 2024 9:56 AM IST (Updated on: 12 Nov 2024 10:00 AM IST)
X

पत्नी और बच्चों को मारने वाला सर्राफा व्यवसायी  (photo: social media )

Etawah News: इटावा में दिल को जला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आत्महत्या के लिए पहुंचा लेकिन वहां पर पुलिस ने उसे बचा लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही।

घर के अंदर मिले सभी के शव

इटावा जिले में घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी, एसपी, सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए दिखाई दिए।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर मोहल्ले की है। यहां पर मुकेश वर्मा नाम के एक व्यक्ति रहते हैं जो की सर्राफा व्यापारी है। उनके घर में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा रहता था। सोमवार की शाम को मुकेश ने अपने परिवार समेत आत्महत्या करने का फैसला लिया। यहां पहले पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या की गई और उसके बाद आरोपी पति आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा लेकिन वहां पर पुलिस ने उसे बचा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की।

आरोपी पति ने हत्या की बताई वजह

पकड़े गए आरोपी मुकेश वर्मा ने बताया कि वह काफी दिनों से पारिवारिक क्लेश के वजह से काफी परेशान चल रहा था। उसने परिवार के साथ मिलकर आत्महत्या करने का प्लान बनाया। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी रेखा, 18 साल की नव्या 16 साल की काव्या, 14 साल का बेटा अभीष्ट रहता था। मुकेश ने आगे बताया कि उसने अपनी पत्नी रेखा से आत्महत्या की बात कही। पत्नी ने कहा कि तुम्हारे बाद मेरा और बच्चों का ना तो मायके का ख्याल रख सकेंगे और ना ही ससुराल वाले इसलिए मुझे और बच्चों को साथ में लेकर चलें। मुकेश करवा चौथ के 1 दिन पहले परिवार समेत खुद आत्महत्या करने चाहता था लेकिन पत्नी ने कुछ दिन का समय मांगा और उसके बाद सोमवार को आत्महत्या करने का फैसला लिया गया। मुकेश के सामने उसकी पत्नी रेखा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करती रही लेकिन वह नाकामयाब हो गई। बाद में नींद की अधिक गोलियां दी गई और उसके बाद आरोपी मुकेश ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। फिर बाद में अपने बच्चों के ऊपर हाथ फेरा और उनकी भी हत्या कर दी। इस घटना में पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या की गई।


आरोपी के ऊपर से निकल गई ट्रेन

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आत्महत्या करने के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां सामने से आ रही ट्रेन के नीचे आरोपी लेट गया लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और आरोपी बच गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को रेलवे ट्रैक से उठाया और हिरासत में लेकर उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की गई।


एसएसपी ने मामले को लेकर दी जानकारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी मुकेश की परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद जानकारी देते हुए बताया है कि परिवार काफी दिनों से पारिवारिक क्लेश की वजह से काफी परेशान चल रहा था। आरोपी के द्वारा खुद कबूल किया गया है कि उसके परिवार ने आत्महत्या की है। आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है जहां पर उसने बताया है कि वह आत्महत्या करने के लिए गया हुआ था। फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है जांच पड़ताल की जा रही है। जैसे ही मामले में कुछ नए तथ्य सामने आएंगे उसे उजागर किया जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story