×

Etawah News: देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी-महंगाई बीजेपी से जनता परेशान बोले रामगोपाल यादव

Etawah News: देश में बेरोजगारी-महंगाई लगातार बढ़ रही है जनता बीजेपी से परेशान है और लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी

Ashraf Ansari
Published on: 17 March 2024 6:37 PM IST
Prof. Ram Gopal Yadav
X

Prof. Ram Gopal Yadav

Etawah News: भाजपा सरकार विपक्ष में बैठे लोगों को परेशान करने के नए सुरक्षा एजेंसियों की मदद ले रही है। ऐसा पहले कभी नहीं होता था। भाजपा के लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की है। क्या पहले भगवान राम को मानने वाला कोई नहीं था? वे सिर्फ गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जनता बीजेपी से परेशान है। लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।ये बातें सपा नेता व सांसद प्रोफ़ेसर राम गोपाल ने आज यहाँ अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कही।राम गोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी-महंगाई लगातार बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि हम लोग इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का काम करेंगे।

केंद्र सरकार द्वारा बीते 11 मार्च को देश पर में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किए जाने को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि एक तरफ़ भाजपा नेता देश के लोगों को अपना परिवार मानते हैं। लेकिन इसे लागू करने के बाद इन्होंने बता दिया है कि कौन अपने हैं और कौन पराये हैं। देश में इस वक्त बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है । महंगाई भी बढ़ रही है। यूपी में बीजेपी सरकार के द्वारा 50000 नौकरी निकाली गई । लेकिन 68 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। अब आप सोच सकते हैं कि प्रदेश में कितनी बेरोजगारी है। पर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। जनता ने अब मन बना लिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाकर ही मानेगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story