×

Etwah News: दरोगा बना जल्लाद, शख्स को दी थर्ड डिग्री

Etawah News: वायरल वीडियो में देखा गया कि एक दरोगा को इस कदर गुस्सा आता है कि वह एक शख्स के ऊपर बेल्ट बरसाने लगता है।

Ashraf Ansari
Published on: 7 Nov 2024 10:28 PM IST
Etwah News: दरोगा बना जल्लाद, शख्स को दी थर्ड डिग्री
X

दरोगा बना जल्लाद, शख्स को दी थर्ड डिग्री   (photo: social media )

Etwah News: इटावा से एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दरोगा एक शख्स को थर्ड डिग्री देते हुए दिखाई दिया है। दरोगा शख्स कि इस कदर पिटाई कर रहा है कि जैसे मानो दरोगा की शख्स से कोई पुरानी दुश्मनी हो।

दबंग दरोगा की दबंगई आई सामने

वैसे तो जनता की मदद के लिए पुलिस हमेशा तैयार रहती है। पुलिस के द्वारा कई ऐसे काम किए जाते हैं जिससे जनता पुलिस को सलाम करती है। लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसी हरकत करते हैं कि पूरे पुलिस विभाग पर ही सवाल खड़े होने लगते हैं। एक दबंग पुलिसकर्मी का वीडियो इस वक्त इटावा जिले में खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक दरोगा को इस कदर गुस्सा आता है कि वह एक शख्स के ऊपर बेल्ट बरसाने लगता है। वहीं पास में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा दिखाई देता है। लेकिन दरोगा का अभी भी मन नहीं भरता है और वह थोड़ा रुकता है फिर शख्स पर बेल्ट बरसाने लगता है। वीडियो में देखा गया है कि शख्स जमीन पर लेटा हुआ दिखाई देता है और दरोगा उसे बेल्ट से पीटता हुआ दिखता है। शख्स रहम की गुहार लगाता हैं। लेकिन दरोगा शख्स की चीखो को नहीं सुन पाता है और वह एक के बाद एक बेल्ट बरसाता रहता है।

चुपके से बनाया गया दरोगा का वीडियो

सोशल मीडिया पर दरोगा के द्वारा एक व्यक्ति को थर्ड डिग्री दिए जाने का वीडियो को एक घर के अंदर से चुपके से बनाया गया है। शख्स को बेल्ट से पीटने वाले दरोगा का नाम जगदीश भाटी है। जो कि बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा में चौकी इंचार्ज है। दरोगा के द्वारा पहले तो शख्स को बेल्ट से पीटा गया। फिर भी दरोगा का मन नहीं भरा तो उसके सर पर हाथ मारने लगता है। वहीं पास में खड़ा सिपाही बिल्कुल खामोश खड़ा रहता है। एक शख्स भी पास में खड़ा दिखाई देता है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शख्स की पिटाई किस लिए की गई है। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story