TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah: आत्महत्या के लिए उकसाना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

Etawah: जिले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे हैं अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त 13 दिन से फरार चल रहा था।

Ashraf Ansari
Published on: 20 Nov 2024 5:25 PM IST
Etawah News
X

आत्महत्या के लिए उकसाना शख्स को पड़ा महंगा (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले की वैदपुरा पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। यहां पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने का काम किया।

लड़की पक्ष ने थाने में की थी शिकायत

इटावा जिले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे हैं अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त 13 दिन से फरार चल रहा था। बताते चलें कि वैदपुरा इलाके में 7 नवंबर 2024 को एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। इस मामले में लड़की पक्ष की तरफ से नंदकिशोर नाम के व्यक्ति ने वैदपुरा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था।इसमें आरोप लगाया तक गया था कि विपक्षी पार्टी की तरफ से मेरी पुत्री के साथ मारपीट की गई और उससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता से लिए जाने लगा और पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी की।

अपराधिक सूचना पर पकड़ा गया अभियुक्त

लड़की पक्ष की तरफ से थाने में सूचना दिए जाने के बाद वैदपुरा पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। यहां पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त की तलाश कर रही थी तभी अपराधिक सूचना मिली कि फरार अभियुक्त मदर डेयरी के पास में मौजूद है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने रमेश चंद्र राजपूत को गिरफ्तार करने का काम किया। बताया गया कि रमेश ग्राम पाताझारी थाना वैदपुरा का रहने वाला है। वही पकड़ा गया अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल पहुंचाया। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story