×

Etawah News: बेटे को ढूंढने निकले पिता की हुई मौत, परिवार में छाया मातम

Etawah News: इटावा के रहने वाले एक युवक की औरैया में बेटे को ढूंढने के दौरान मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया तो वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Jan 2025 6:07 PM IST
Jaswantnagar Police Station Father dies in search of two year old son Etawah Crime News in hindi
X

दो साल के लापता बेटे की तलाश में निकले पिता की मौत- (Photo- Social Media)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलाजनी गांव में रहने वाले साल की जितेंद्र कुमार की औरैया में बेटे को ढूंढने के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई वैसे ही पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया।

बताते चलें कि 30 साल के जितेंद्र कुमार औरैया में अपने साले के यहां पर शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे तभी अचानक से उनका 2 साल का बेटा देवांश कहीं लापता हो गया। जिसको ढूंढने के लिए जितेंद्र कुमार इधर-उधर भागने लगे और बेटी की तलाश करने लगे। तभी अचानक से जमीन पर गिर गए और पत्थर से टकरा गया जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने जितेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।

जीतेन्द्र के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

अपने बेटे को ढूंढने के दौरान जमीन पर गिरने से जितेंद्र कुमार की हुई मौत के मामले की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो पूरा परिवार कोहराम के मातम में छा गया। इस घटना में पिता की तो मौत हो गई लेकिन बेटा कुछ देर बाद वापस अपने घर लौट आया।

जितेंद्र के घर पर उसकी पत्नी नेहा, 2 साल का बेटा देवांश, उनकी मां सीमा देवी, भाई नितिन, विपिन समेत गांव वालों का रो रो कर बुरा हाल देखने को मिला। वही इस घटना से शादी बाले घर में माहौल में भी सन्नाटा पशर गया। वहीं मृतक के साले ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि इतनी बड़ी घटना घट जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story