×

Etawah: पत्रकार ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का किया प्रयास, इंसाफ न मिलने पर उठाया कदम

Etawah: जिले में एक पत्रकार इंसाफ के लिए दर-दर भटकता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। आखिरकार उसने एक पड़ा कदम उठाने की सोची लेकिन समय रहते उसको बचा लिया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Dec 2024 4:57 PM IST
Etawah News
X

पत्रकार ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का किया प्रयास (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक पत्रकार के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद तुरंत पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा।

पत्रकार ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल

इटावा जिले में एक पत्रकार इंसाफ के लिए दर-दर भटकता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। आखिरकार उसने एक पड़ा कदम उठाने की सोची लेकिन समय रहते उसको बचा लिया गया। दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर का है। यहां सोमवार को एक पत्रकार आशु चौहान अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के पास में पहुंचते हैं, लेकिन बाद में पत्रकार को निराशा हाथ लगती है और वह टूट जाता है। जिसके बाद वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाता है। फिर बाद में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास करता है। वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पत्रकार को खुद को आग लगने से रोक लिया जाता है। पत्रकार आशु चौहान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।

अधिकारियों से नहीं मिल रहा इंसाफ

भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में भर्ती पत्रकार आशु चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज से 1 महीने पहले महेरा चुंगी पर मौजूद एक राशन डीलर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके डॉलर के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज की थी। इस मामले को लेकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर मैंने कई दफा एसडीएम और एडीएम साहब को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उस पर भी अमल नहीं दिया गया। आज सोमवार को जब मैं एडीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंचा। मुझे उम्मीद थी कि एडीएम साहब मेरी मदद करेंगे। लेकिन उन्होंने कहा कि आप बार-बार क्यों आ जाते हो इस मामले में आप जिला फूड ऑफिसर से बात कीजिए। वही कोई भी अधिकारी मेरी मदद करता हुआ दिखाई नहीं दिया और इसीलिए मैंने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पीड़ित पत्रकार मांग कर रहा है कि जिन लोगों ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story