×

Etawah News: पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

Etawah News: इटावा में पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर पत्रकार नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कार्यवाही की मांग की।

Ashraf Ansari
Published on: 18 Dec 2024 4:33 PM IST
Etawah News: पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
X

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर सौंपा ज्ञापन (newstrack)

Etawah News: इटावा में भारी संख्या में पत्रकार एकजुट होकर जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की।

पत्रकार को मिली थी जान से मारने की धमकी

इटावा में पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर पत्रकार नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कार्यवाही की मांग की। बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया वेलफेयर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह को 13 व 14 की रात को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर संगठन से जुड़े लोग नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों के पास पहुंचकर ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

पत्रकार और परिवार को मिली सुरक्षा

इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया वेलफेयर के लोगों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी की कार्यालय पर पहुंचकर एक ज्ञापन पत्र सौंपा तो पुलिस अधिकारी एसपी सतपाल सिंह को भी एक ज्ञापन पत्र दिया। ज्ञापन पत्र में उन्होंने मांग की है कि लगातार पत्रकार को जान से मानने की धमकी दी जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में पत्रकार और उनके परिवार असुरक्षित है उनके परिवार और उनको सुरक्षा प्रदान की जाए।वही जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।वहीं अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है धमकी देने वाले लोगों की तलाश भी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story