×

Etawah: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले: बिगड़ गया मानसिक संतुलन

Etawah: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इकदिल क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे जहां पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाकुंभ में जो हादसा हुआ है वह दुखद है।

Ashraf Ansari
Published on: 2 Feb 2025 5:30 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 8:56 PM IST)
etawah news
X
etawah news

Etawah News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक निजी कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे डिप्टी सीएम

इटावा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इकदिल क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे जहां पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाकुंभ में जो हादसा हुआ है वह दुखद है। उससे हम लोग भी दुखी है और सभी लोग भी दुखी हैं। वही अखिलेश यादव इतने बड़े पर्व पर्व पर टिप्पणी कर रहे हैं, राजनीति कर रहे हैं मुझे लगता है जो स्वयं महाकुंभ में जाकर वीआईपी कल्चर पर स्नान किए हो बार-बार इस प्रकार की बातें करना यह घटिया राजनीति है इसलिए मैं कहता हूं कि सत्ता से बेदखल होने के वजह से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इसलिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी गुंडों-माफिया की पार्टी

महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले में ैज्थ् भी जाँच कर रही है, पुलिस जांच कर रही है सरकार भी जांच कर रही है। जो सच होगा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा अखिलेश यादव के कहने से नहीं अपनी जिम्मेदारी से सरकार काम करेगी। अयोध्या के सांसद के द्वारा फूट-फूट कर रोने के मामले में कहा कि सपा सांसद नौटंकी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी गुंडों, माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है। जितने भी अपराध होते हैं उसमें समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए तार निकलते हैं।

मिल्कीपुर में कमल का फूल खिल रहा है और दिल्ली में भी कमाल का फूल खिलाने जा रहा। सरकार के द्वारा जो बजट पास किया गया है वह शानदार है गरीबों के लिए शानदार, किसान के लिए शानदार है नौजवान के लिए शानदार है, आम जनता के लिए शानदार है। जो बजट आया है इससे शानदार आज तक के इतिहास में बजट पेश नहीं हुआ है। मैं देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री सीतारमण का धन्यवाद करता हूं। वही बजट और कुंभ को लेकर सांसद रामगोपाल यादव के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह प्रोफेसर हैं मैं नहीं कहूंगा कि वह फिर से पढ़ाई करें, फिर बोले।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story