TRENDING TAGS :
Etawah News: अपहरण और हत्या का प्रयास निकला झूठा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, दो गिरफ्तार
Etawah News: यूपी की इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहरण की झूठी सूचना और हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Etawah News: यूपी की इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहरण की झूठी सूचना और हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके द्वारा खुद ही झूठी सूचना देकर दूसरे पक्ष को फंसाने की कोशिश की गई थी।
पुलिस को दी गई थी झूठी सूचना
इटावा पुलिस के द्वारा अपहरण की झूठी सूचना का पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पूरा मामला भरथना थाना क्षेत्र का है जहां 4 जून 2023 को थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था और बताया गया था कि तीन नाम दर्ज और दो अज्ञात व्यक्ति उनके बेटे का अपहरण कर के ले गए थे और बाद में उसको गोली मार कर घायल कर दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जहां पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला। जिसके बाद पुलिस ने झूठी अपहरण की सूचना देने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुरानी रंजिश को लेकर रची गई थी साजिश
भरथना पुलिस के द्वारा झूठे अपहरण के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भरथना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने पुलिस को झूठी अपहरण की सूचना दी थी।
इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों को झूठी अपहरण की सूचना के मामले में फंसाना चाहते थे। जिसको लेकर पूरी घटना तैयार की गई थी। घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे को मल्होसी के पास में छुपा कर रखा गया था। जहां से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा।