×

Etawah News: लायन सफारी में शेरनी जेनिफर की हुई मौत, निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताई वजह

Etawah News: जिले में लाइन सफारी में एक शेरनी की आज सुबह मौत हो गयी। शेरनी की मौत के बाद सफारी स्टाफ में शोक की लहर है।

Ashraf Ansari
Published on: 10 Nov 2023 3:08 PM IST
etawah news
X

इटावा लायन सफारी में शेरनी की मौत (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में लाइन सफारी में एक शेरनी की आज सुबह मौत हो गयी। शेरनी की मौत के बाद सफारी स्टाफ में शोक की लहर है। शेरनी काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। जिसने आज सुबह 8ः30 पर दम तोड़ दिया। जिसके बाद शेरनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरए बरेली के लिए भेजा गया है।

शेरनी की मौत से शोक में डूबा सफारी स्टाफ

इटावा में बनी लाइन सफारी अपने आप में एक अलग ही मिसाल पेश करती है। यहां पर बब्बर शेर के साथ-साथ भालू, हिरण और अन्य जानवर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करते हैं। लेकिन आज सुबह लाइन सफारी से एक बुरी खबर सामने आई। जिसके बाद लाइन सफारी का स्टाफ शोक में डूब गया। बताते चले कि जेनिफर नाम की शेरनी का जन्म 21 में 2012 को जूनागढ़ गुजरात में हुआ था।

23 सितंबर 2019 को जूनागढ़ से जेनिफर को इटावा लाइन सफारी में लाया गया था। यहां पर जेनिफर ने 15 अप्रैल 2020 को नर शावक केसरी को जन्म दिया। वहीं उसके ठीक 2 साल बाद 2022 में विश्वा नाम के एक और शावक को जन्म दिया। इसके बाद से लाइन सफारी में एक खुशी की लहर देखने को मिलने लगी थी। लेकिन जेनिफर अचानक से धीरे-धीरे बीमार होने लगी। पशु चिकित्सकों की टीम लगातार जेनिफर का इलाज कर रही थी लेकिन आज जेनिफर की अचानक से मौत हो गई।

सफारी निदेशक ने शेरनी की मौत की बताई वजह

सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने जेनिफर शेरनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितंबर 2019 को जूनागढ़ गुजरात से शेरनी को इटावा सफारी पार्क में लाया गया था। लेकिन 2020 में अचानक से कोविड आ गया और 2021 में जेनिफर कोविड की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से जेनिफर किडनी में काफी परेशानी होने लगी। बीच-बीच में जेनिफर की तबीयत खराब होने लगी तो डॉक्टर उसका इलाज करने लगे। लेकिन आज अचानक से जेनिफर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। जब से जेनिफर को कोविड हुआ था तब शेरनी काफी परेशान थी। जेनिफर के शव को बरेली के बीआरए में भेजा गया है जहां पर उसकी मौत की वजह की जांच होगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story