×

Etawah News: प्यार में जाति बनी रोढ़ा तो प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

Etawah News: यूपी इटावा से एक मामला सामने आया है जहां पर अलग-अलग जाति के होने के वजह से प्रेमी युगल शादी नहीं कर पाए जिसकी वजह से दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Sept 2023 9:42 PM IST
Love couple dies after being hit by train
X

Love couple dies after being hit by train

Etawah News: इटावा जिले में ग्वालियर-इटावा रेलवे ट्रैक पर लड़का-लड़की के कटे हुए शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला जगे के पास का जहां ग्वालियर इटावा रेलवे ट्रैक पर आज सुबह लड़का-लड़की के कटे हुए शव रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने देखा। शवों की पहचान की गई तो लड़के का नाम आकाश कुशवाहा बताया गया जिसकी उम्र 15 साल बताई बताई जा रही है। वहीं लड़की का नाम आयुषी है, जिसकी उम्र 14 साल बताई गई। दोनों के शव बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए थे। रेलवे ट्रैक के किनारे चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शवो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

अलग-अलग जाति के बताए जा रहे प्रेमी युगल

प्रेमी युगल के ट्रेन से कटने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया है कि प्रेमी युगल अलग-अलग जाति के थे। दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे। दोनों के प्यार से परिवार के लोग काफी खफा थे और नाराज भी थे। इसी को लेकर दोनों एक साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचे जहां पर उन्होंने तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार के लोगों में मातम छाया है।

इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह 5:00 बजे ट्रेन के द्वारा जानकारी दी गई की रेलवे ट्रैक पर दो लोगों के कटे हुए शव पड़े हुए हैं। जिसके बाद हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story