×

Etawah News: तेंदुए को देख शख्स के थम गए कदम, मोबाइल में किया कैद

Etawah News: वाइस ख्वाजा इलाके में तेंदुआ दिखाई दिए जाने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा।

Ashraf Ansari
Published on: 23 March 2025 3:28 PM IST
Etawah News
X

तेंदुए को देख शख्स के थम गए कदम, मोबाइल में किया कैद (Social Media)

Etawah News: वाइस ख्वाजा इलाके में तेंदुआ दिखाई दिए जाने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा। एक शख्स के द्वारा अपने मोबाइल में तेंदुए की फोटो को कैद किया गया जिसमें तेंदुआ सड़क के किनारे खड़ा हुआ दिखाई दिया।

अचानक से सामने आ गया तेंदुआ

इटावा में एक शख्स के अचानक से उस वक्त कदम रुक गयें जब उसके सामने एक तेंदुआ आ गया। तेंदुए को देखने के बाद शख्स काफी घबरा गया लेकिन कुछ देर बाद तेंदुआ वहां से चला गया। बताया गया कि शहर के वाइस ख़्वाजा के पास से एक शख्स शनिवार की राहत तकरीबन 9:00 बजे के करीब वहां से बाइक के सहारे अपने दोस्त के साथ में गुजर रहा था तभी अचानक से उसके सामने एक अजीबो- गरीब जानवर आ गया।

बाइक को रोका और गौर से देखा तो सामने तेंदुआ दिखाई दिया। बाइक सवार ने अपनी बाइक को रोक लिया और तेंदुए के जाने का इंतजार किया। शख्स बताया कि तेंदुआ भदावरी फॉर्म से निकलकर वाइस ख्वाजा में चला गया। तेंदुए के जाने के बाद बाइक पर सवार दोनों युवा के अपने रास्ते की तरफ निकल पड़े। बताते चले कि वाइस कब्रिस्तान का नाम है जो कि शहर से लगा हुआ है।

बीहड़ के वजह से निकलते रहते हैं जंगली जानवर

वाइस ख्वाजा इलाके में कई दफा जंगली जानवरों को सड़क पर टहलते हुए देखा है। लेकिन तेंदुआ दिखाई दिए जाने से आसपास रहने वाले लोगों के अंदर डर का माहौल बैठ गया है और लोग तेंदुए को पकड़ने की वन विभाग से अपील कर रहे हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले चकरनगर इलाके में एक सरकारी स्कूल से वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को पकड़ने का काम किया था जिस लाइन सफारी में लाया गया था। फिलहाल में देखे गए तेंदुए के वजह से लोगों की रातों की नींद है उड़ती हुई जरूर दिखाई दे रही।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story