×

Etawah News: युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम

Etawah News:इटावा में एक युवक का के सहारे फांसी के फंदे पर सब झूलता हुआ परिवार के लोगों ने पाया। इस घटना को देखने के बाद परिवार के लोग काफी सदमे में आ गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल देखने को मिला।

Ashraf Ansari
Published on: 5 Feb 2025 11:09 AM IST
Etawah News
X

man committed suicide by hanging himself due to unknown reason in Etawah News (Photo: Social Media)

Etawah News: इटावा में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया।

पंखे के सहारे फांसी पर लटका मिला युवक का शव

इटावा में एक युवक का के सहारे फांसी के फंदे पर सब झूलता हुआ परिवार के लोगों ने पाया। इस घटना को देखने के बाद परिवार के लोग काफी सदमे में आ गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल देखने को मिला। बताते चले कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला विजयनगर गली नंबर 2 का है। यहां रहने वाले 38 साल के चंद्रभान सिंह ने मंगलवार की रात को घर में लगे पंखे के सहारे फांसी का फंदा बनाया फिर फांसी लगा ली। परिवार के लोगों ने जब चंद्रभान सिंह को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो तुरंत उसको उतारा और जिला अस्पताल के लिए लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई।

जिला अस्पताल लेकर पहुंचा परिवार

डॉक्टर श्याम मोहन ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयनगर इलाके से एक व्यक्ति को परिवार के लोग लेकर आए थे बताया गया था कि व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। जांच पड़ताल की गई तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि चंद्रभान ने फांसी क्यों लगाई इसके बारे में नहीं पता है। परिवार के लोगों का कहना है कि जब हम लोग गेट के बाहर पहुंचे तो देखा चंद्रभान फांसी के फंदे पर झूल रहा था।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story