TRENDING TAGS :
Etawah: नाबालिग का किन्नरों ने कराया लिंग परिवर्तन, रो-रोकर पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Etawah: जनपद के करहल कस्बे में रहने वाले 17 साल का नाबालिक बेहद गरीब परिवार से है। अपने दोस्तों के साथ में शादी पार्टियों में डांस करने का काम करता था।
Etawah News: जिले में एक नाबालिग ने शहर चौकी में पहुंचकर किन्नरो के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने किन्नरों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका जबरन लिंग परिवर्तन करा दिया।
किन्नरों के सम्पर्क में आया नाबालिग
इटावा में एक हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक नाबालिग ने रो-रोकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। नाबालिग ने दो ऐसे किन्नरों के खिलाफ आवाज उठाई है जिन्होंने उसका लिंग परिवर्तन करा दिया है। बताते चले कि मैनपुरी जनपद के करहल कस्बे में रहने वाले 17 साल का नाबालिक बेहद गरीब परिवार से है। अपने दोस्तों के साथ में शादी पार्टियों में डांस करने का काम करता था। नाबालिग ने बताया कि उसका एक दोस्त कुछ किन्नरों के पास इटावा में लेकर पहुंचा। जहां पर किन्नर नंदिनी और गुरु कामिनी से मुलाकात हुई। नाबालिग ने बताया कि उसको किन्नर नौरंगाबाद चौकी के पीछे मौजूद पथवरिया इलाके में लेकर पहुंचे। जहां पर उसको नशे का इंजेक्शन दिया गया फिर उसके बाद उसे कस्बा बेवर जनपद मैनपुरी में लेकर जाया गया। यहां पर उसका लिंग परिवर्तन करवा दिया गया।
परिवार से नहीं करने दी बातचीत
नाबालिग ने बताया कि जब मैंने किन्नर से कहा कि मैं आपके साथ नहीं रह सकता क्योंकि आप लोग किन्नर हैं और मुझे यहां से जाने दीजिए। तो उन्होंने दबाव बनाया कि बेटा आप परेशान मत होना आप मेरे साथ में रहेंगे और मेरे साथ में ही काम करेंगे। उसके बाद उन्होंने मेरा लिंग परिवर्तन कर दिया। मैंने कई दफा अपने परिवार के लोगों से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन इन लोगों ने बातचीत नहीं करवाई। जैसे तैसे मैं उनके चगूंल से भाग कर आया और पुलिस से मैंने शिकायत की।
इकलौते बेटे का हुआ लिंक परिवर्तन
जब नाबालिग ने परिवार के लोगों को मामले के बारे में जानकारी दी तो परिवार के लोग शहर कोतवाली में पहुंच गए जहां पर फर्जी नंदिनी और कामिनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। चला की नाबालिग अपने परिवार का इकलौता बेटा था। नाबालिग ने रो-रो कर पुलिस से गुहार लगाई है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिन्होंने मेरा ऐसा हल किया है।