×

Etawah News: घर जा रहे दो सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदमाशों ने की मारपीट, छीने मोबाइल फोन

Etawah News: इटावा के भरथना इलाके में ऑटो में सवार होकर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले दो लड़कों के साथ में मारपीट की साथ ही साथ ऑटो चालक को भी जमकर पीटा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Ashraf Ansari
Published on: 22 March 2025 6:04 PM IST
Miscreants assaulted two security guards on their way home
X

घर जा रहे दो सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदमाशों ने की मारपीट (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिदुआ पुल के पास बदमाशों के द्वारा कुछ लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद पीड़ितों ने नजदीकी थाने में पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बता दें कि भरथना इलाके में रहने वाले दो लड़के बृजेश और सोनू पाल महाराष्ट्र की पुणे में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी किया करते हैं।

शुक्रवार की देर रात को दोनों लड़के पुणे से इटावा ट्रेन के जरिए पहुंचे। फिर अपने घर भरथना के लिए लड़कों ने इटावा से एक ऑटो को बुक किया और अपने घर के लिए निकल पड़े। जैसे ही ऑटो झिदुआ पुल पर पहुंचा वैसे ही कुछ लोगों ने ऑटो को रोक लिया। फिर ऑटो में सवार ड्राइवर और दोनों लड़कों के साथ मारपीट की और सामान लूटकर मौके से फरार हो गए।

एक आरोपी को दोनों लड़कों ने पहचाना

सोनू और बृजेश ने बताया कि उनके साथ बदमाशों ने मारपीट की और उसके बाद दो मोबाइल फोन और मेरे पास मौजूद ₹2000 लेकर फरार हो गए। जिसमें से एक आरोपी को हम पहचानते हैं।

इस घटना के बारे में हम लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को थाने में आने के लिए कहा और उसके बाद हम लोग थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिए जा रहा है जल्द ही मारपीट करने वाले लोगों को पकड़ लिया जाएगा। सोनू और बृजेश ने मांग की है कि हमारे मोबाइल फोन हमें वापस दिलवायें जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story