×

Etawah News: जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के नाम पर लिए जा रहे रुपए, सीएमएस ने दिए जांच के आदेश

Etawah News: इस मामले के बारे में जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को जानकारी हुई तो उन्होंने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। इटावा में बना भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में बना रहा है।

Ashraf Ansari
Published on: 12 Dec 2024 10:23 PM IST
Etawah News ( Pic- Newstrack)
X

Etawah News ( Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा में जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से रुपए लेने का मामला सामने आया है। इस मामले के बारे में जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को जानकारी हुई तो उन्होंने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

सुर्खियों में लगातार जिला अस्पताल

इटावा में बना भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में बना रहा है। यहां से लगातार अस्पताल की लापरवाहियों के मामले सामने आते रहे हैं तो वहीं मरीजों से इलाज के नाम पर रुपए लिए जाने के मामले भी देखे जाते रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला एक बार फिर से जिला अस्पताल से सामने आया है जहां पर मरीजों के मुफ्त में आंखों का इलाज होना चाहिए था। उनके आंखों के इलाज के नाम पर उनसे रुपए लेने का काम किया जा रहा है। मरीजों के परिवार के लोगों का कहना है कि उनसे पहले रुपए लिए गए फिर उसके बाद उनकी आंखों का ऑपरेशन किया गया।

आंखों के इलाज के लिए लिए गए रुपए

जिला अस्पताल में इलाज कर रहे मरीजों के तीमारदारों ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम अपने मरीज को आंखों के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में लेकर आए थे क्योंकि पता था कि इलाज के लिए अस्पताल में कोई भी रुपए नहीं लगते हैं लेकिन उसके बावजूद भी मुझे रुपए मांगे गए और कहा गया की पर्ची में रुपए रख कर दीजिए मैंने ₹2000 पर्ची मेरा कर दिए। वही एक शख्स ने भी आरोप लगाए हैं कि उनके मरीज के इलाज के नाम पर उनसे ₹4000 लेने का काम किया गया है।

सीएमएस ने दिए जांच के आदेश

जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से रुपए लिए जाने के मामले की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमएम आर्या को हुई तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।उन्होंने राष्ट्रीय अधन्ता निवारण के तहत के तहत मुफ्त में मरीजों की आंखों के ऑपरेशन किए जाते हैं। अगर किसी मरीज से रुपए लिए गए हैं तो यह गलत है इस मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस को जानकारी दी गई है वही हमारी टीम भी पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story