TRENDING TAGS :
Etawah News: चलती कार ने अचानक लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
Etawah News: जैसे ही उनकी कार भरथना इलाके के पोरवाल धर्मशाला के पास में पहुंची वैसे ही कार में अचानक से धुआं निकलने लगा। चालक अपने भतीजी के साथ में कार से बाहर निकला।
चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा-कन्नौज मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक से एक चलती कार में आग लग गई। कार चालक ने सही समय पर कार को साइड पर खड़ा किया और उसमें मौजूद अपने भतीजे के साथ सही सलामत बाहर निकल गया। कुछ देर बाद कार धू धू कर जलने के बाद आग की आगोश में समा गई।
बाल-बाल बची चाचा-भतीजे की जान
इटावा में भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा कन्नौज मार्ग एक कार में अचानक से बढ़ आग लग गई और कुछ देर बाद कार जलकर खाक हो गई। बताते चले कि कस्बा बेला के ग्राम भवानीपुर में रहने वाले 32 साल के शोभा लाल अपने 17 साल के भतीजे विकास कुमार के साथ में इटावा के लिए आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार भरथना इलाके के पोरवाल धर्मशाला के पास में पहुंची वैसे ही कार में अचानक से धुआं निकलने लगा। चालक अपने भतीजे के साथ में कार से बाहर निकला। उसके बाद कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धूँ धूँ कर जलने लगी।
गाजियाबाद नंबर की खरीदी थी पुरानी कार
कार में आग लगने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां काफी कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक कार पूरी तरीके से जल चुकी थी। इस मामले में कार मालिक शोभा लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने गाजियाबाद नंबर की UP14CJ4413 निसान कंपनी की ट्रेनो कार को नवंबर के महीने में खरीदा था। आज उसकी NOC निकलवाने के लिए इटावा जा रहा था। गाड़ी में तेल और पानी पर्याप्त मात्रा में था। भरथना इलाके में कार जैसे ही पहुंची वैसे ही उसमें से धुंआ आने लगा उसको साइट पर खड़ा किया और कुछ देर बाद उसमें आग लग गई। कार पूरी तरीके से जलकर खराब हो गई।