TRENDING TAGS :
Etawah: गांव में मगरमच्छ दिखने से इलाके में फैली दहशत, वन विभाग ने लोगों से की अपील
Etawah: इटावा के गांव में रहने वाले लोग उसे समय दहशत में आ गए जब उन्होंने अपने गांव में मगरमच्छ को देखा। मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि गांव के तालाब में कुछ मगरमच्छ हो सकते हैं।
Etawah News: जिले के सैफई थाना क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ देखे जाने के बाद इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। वही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस मगरमच्छ की लगातार तलाश करते हुए दिखाई दी।
गांव में नजर आया मगरमच्छ
इटावा के गांव में रहने वाले लोग उसे समय दहशत में आ गए जब उन्होंने अपने गांव में मगरमच्छ को देखा। मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि गांव के तालाब में कुछ मगरमच्छ हो सकते हैं। बताते चलें कि मामला सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरदोई इलाके का है। यहां पर रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा शुक्रवार को एक मगरमच्छ को सड़क पर तैरते हुए देखा गया था। मगरमच्छ देखे जाने के बाद आसपास के गांव में दहशत फैल गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इस मामले के बारे में पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने के बाद दोनों टीम मौके पर पहुंची। जहां मगरमच्छ की तलाश शुरू की गई।
वन विभाग ने ग्रामीणों से की अपील
गांव में रहने वाले ग्रामीण मगरमच्छ देखे जाने के बाद काफी दहशत में है। उनका कहना है कि गांव में लोग बकरी चराने और इधर-उधर लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में मगरमच्छ से कभी भी हम लोगों पर हमला कर सकता है। वही गांव वालों ने बताया है कि गांव के पास में एक तालाब बना हुआ है हो सकता है उसमें कुछ मगरमच्छ हो। वही मगरमच्छ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह कि वह खुद और अपने पशुओं को तालाब के आसपास लेकर ना जाएं। अगर तालाब में मगरमच्छ हुआ तो वह आप लोगों पर हमला कर सकता है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार मगरमच्छ को ढूंढने की कोशिश कर रही है।