×

Etawah News: चार शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का माल बरामद

Etawah News: इटावा में पुलिस ने चोरी के माल के साथ चार-शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों ने सूने घर से बाइक और अन्य सामान को चोरी किया था। पुलिस ने चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

Ashraf Ansari
Published on: 14 Feb 2025 4:55 PM IST
Etawah News: चार शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का माल बरामद
X

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में रहने बाले वादी मोहम्मद फुरकान ने 13 फरवरी को कोतवाली थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया था कि 9 फरवरी को मैं अपने परिवार के साथ फ़िरोज़ाबाद में शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था। जब अगले दिन शादी समारोह से वापस अपने घर आया तो ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी में रखा आर्टिफिशियल का हार, कपड़े और एक मोटरसाइकिल चोर चोरी करके ले गए।

चोरी के माल का बटवारा कर रहे थे चोर

कोतवाली पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि सूने घर से सामान चोरी करने वाले चोर भोला सैयद मजार के पास झाड़ियां में चोरी के समान का बंटवारा कर रहे हैं और नई चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से चार चोरों को हिरासत में लिया।


चोरों के पास से माल बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए चोरों के कब्जे से 01 अवैध चाकू, 02 चाभी का गुच्छा (जिसमें 12 अदद चाभी हैं), 3,500/- रूपये, 02 प्लास, 01 लोहे का रॉड़, हाथ की 02 कलई सोने की, 01 जोड़ी चांदी की पायल, 06 बिछिया चांदी की, 01 अंगूठी चादी की, 01 जोड़ी कान के झुमके सोने के, 01 गले का हार सोने का, 01 मंगल सूत्र सोने का, 01 चाँदी का 2000 रूपये का नोट प्लास्टिक लैमिनेशन में, 01 ब्राउन जेन्ट्स पर्स, 03 एलईडी बल्ब, 01 कोट काला कलर, 01 थ्री पीस सूट, 01 कोट क्रीम कलर, 01 ज्वैलरी पर्स (जिसमे 03 आर्टिफ़िशियल मोती की माला, 02 हाथ फूल पीली धातु, 01 नाक की नथ आर्टीफीसियल), 01 लोहे की हथौड़ी, 01 पेंचकस, 01 ज्वैलरी पर्स (जिसमे 02 लेड़ीज अंगूठी आर्टिफ़िशियल), बच्चे की 01 पोछी काला सफेद मोतीदार, 02 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी।


तीन इटावा के तो एक गाजियाबाद का रहने वाला चोर

-पकड़े गए चोरों में से एक का नाम भारत सिंह है जो की शिवा कॉलोनी, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा का रहने वाला है।

-दूसरे आरोपी का नाम गौरव है जो की छपरौला थाना बादलपुर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है।

-तीसरे आरोपी का नाम आरिफ उर्फ तोता है जो की गाड़ीपुरा सदर कोतवाली जनपद इटावा का रहने वाला है।

-वहीं चौथा आरोपी पिंटू रामनगर बुआपुर थाना इकदिल का रहने वाला है।

पुलिस के द्वारा पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल तक पहुंचाने का पुलिस ने काम किया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story