×

Etawah News: पुलिस ने टप्पेबाजी-जेब कतरी करने वाले चोर को पकड़ा, लिफ्ट देने के बहाने बनाते थे शिकार

Etawah News: पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया कि वह और उसका साथी मिलकर इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया व आस पास के अन्य जनपदों में टप्पेबाजी, जेबकतरी, चोरी व छिनैती करते हैं ।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Feb 2025 7:17 PM IST
Police arrest pickpocket thief Etawah Crime News in hindi
X

पुलिस ने टप्पेबाजी-जेब कतरी करने वाले चोर को पकड़ा (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार करने का काम किया है। जो लोगों को लिफ्ट देने के बहाने लूटने का काम किया करते थे। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा चोर भागने में सफल रहा।

पीड़ित को बनाया था लूट का शिकार

इटावा में वादी शिशुपाल थाना जसवंत नगर जनपद इटावा के द्वारा 25 फरवरी को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया था कि 19.02.2025 को जब वह बकरा मंडी जसवंतनगर से बकरों की बिक्री कर पैदल चलकर प्रभु मैरिज होम के सामने पहुंचा तो 01 मोटरसाइकिल सवार अज्ञात 02 व्यक्तियों ने लिफ्ट के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया, तथा इसी दौरान उसकी जेब काटकर 49,000/- रुपये चोरी कर लिये।

अपराधिक सूचना पर पकड़ा गया चोर

जसवंत नगर पुलिस 25 फरवरी को भ्रमण पर थी तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि टप्पेबाजी/जेबकतरी करने वाले दो लोग तमंचे के साथ में बस अड्डे के पास में खड़े हुए हैं और किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की पहुंचती ही एक चोर फरार हो गई जबकि एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए चोरों ने कबूला जुर्म

गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो अभियुक्त सोनू गिहार पुत्र सतीश गिहार के कब्जे से 17,700/- रुपये नकद 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया कि वह और उसका साथी मिलकर इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया व आस पास के अन्य जनपदों में टप्पेबाजी, जेबकतरी, चोरी व छिनैती करते है । करीब 01 हफ्ते पहले मैने अपने साथी के साथ मिलकर 01 राहगीर को भरोसे मे लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर जेब काट ली थी तथा जेब काटने से मिले 49000/- रुपयों को आपस मे बांट लिया था ।

हम लोग बैंकों, बस स्टैंड व अन्य स्थानों से व्यक्तियों को लिफ्ट देने के बहाने मोटर साइकिल पर बैठाते है, और उनकी जेब काट लेते है। बरामद तमंचे के बारे में बताया कि लोगो को डराने एवं अपराध कारित करने के उद्देश्य से तमंचा व कारतूस पास रखते है। पकड़े गए चोर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल भेजा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story