×

Etawah News: पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 112 किलो गांजा बरामद

Etawah News: इटावा पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कपड़े से 112 किलो अवैध गांजा बरामद किया। बरामद किए गए माल की कीमत 50 लाख़ रुपए बताई गई।

Ashraf Ansari
Published on: 3 Feb 2025 8:02 PM IST
Etawah News
X

पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा के बसरेहर इलाके में पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि बसरेहर पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा 3 दिसंबर को पत्तापुर अयारा पुलिया पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी भदामई की ओर से एक आयशर ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक को रोकने का इशारा किया तो ट्रक में बैठे व्यक्ति भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए ट्रक चालक समय दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का काम किया।

उड़ीसा से ले जा रहा था गांजा

पुलिस के द्वारा पकड़े गए तस्करों से जब पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक से 05 प्लास्टिक के बोरे जिसमे कुल 112.360 किग्रा गाँजा बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह गाँजा वह अपने साथियों के साथ उड़ीसा से सस्ते दामों में खरीदकर अपने गाँव के आस-पास राह चलते लोगों को मंहगे दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं।


₹15000 के नाम से पुलिस को किया गया सम्मानित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनकी कब्जे से एक आयशर ट्रक और 112 किलो गांजे को बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख़ रुपए बताई गई है। पुलिस टीम के द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया गया है इसलिए टीम का उत्साह वर्धन बढ़ाने के लिए उनको ₹15000 का इनाम दिया जाता है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story