×

Etawah News: पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ के मामले में दो को पकड़ा

Etawah News: बकेवर पुलिस के द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ की जा रही थी।

Ashraf Ansari
Published on: 9 March 2025 9:18 PM IST
Police arrest two in ATM tampering case
X

पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ के मामले में दो को पकड़ा (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। मामले को लेकर बताया गया की वादी शिवम शुक्ला थाना दिबियापुर जनपद औरैया के द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया था कि 8 मार्च को समय दोपहर 02.30 बजे जब वह कैश लोड करने हेतु लखना तिराहा एटीएम पर पहँचे तो 02 व्यक्तियों द्वारा एटीएम मशीन में कैश निकालने वाली जगह पर छेड़छाड़ करके रूपये निकालने का प्रयास किया जा रहा था। जैसे ही हम लोग वहां पहुंचे वैसे ही हम लोगों को देखकर व्यक्ति वहां से भाग निकले।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया

9 मार्च की रात को थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत नहर पुल लखना पर भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि लखना तिराहे पर स्थित एटीएम से छेड़खानी कर रूपये निकालने का प्रयास करने वाले 02 व्यक्ति झाल के पुल से ग्राम महिपालपुर की ओर जा रहे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर ग्राम महिपालपुर रोड से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।


एसएसपी ने मामले को लेकर दी जानकारी

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को पकड़ा है जिनमें से एक का नाम राजेश है जिसकी उम्र 45 साल है जो की फिरोजाबाद जनपद का रहने वाला है। तो वही दूसरे का नाम गौरव है जिसकी उम्र 40 साल है और ये भी फिरोजाबाद का रहने वाला है।

पकड़े गये व्यक्तियों ली जब तलाशी ली गयी तो राजेश पुत्र जयपाल के कब्जे से 01 तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 312 बोर एवं 01 टीन की पत्ती व गौरव पुत्र श्रीराम के कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने मिलकर दिनांक 08.03.2025 की दोपहर में लखना तिराहे पर स्थित एटीएम से छेड़छाड़ की थी परन्तु कैश लोड करने वाली गाड़ी के अचानक आ जाने के कारण हम लोग वहाँ से भाग गये थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story