TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने 12 मोबाइल के साथ दो चोरों को पकड़ा, मेला और शादियों में करते थे चोरी
Etawah News: इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की 12 मोबाइल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके पास से एक बाइक भी बरामद हुई।
पुलिस ने 12 मोबाइल के साथ दो चोरों को पकड़ा (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा में चोरों के खिलाफ पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत चोरों को गिरफ्तार कर उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जा रहा। ऐसा ही कुछ उसराहार इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए चोर शादी समारोह या फिर मेला जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर लोगों का मोबाइल चोरी कर लिया करते थे।
अपराधिक सूचना पर पकड़े गए चोर
पुलिस को सफलता उस वक्त मिली जब पुलिस के द्वारा सरसईनावर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिली कि दो चोर उसराहा-भरथना रोड पर मौजूद लक्ष्मी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर खड़े हैं जिनके पास चोरी के मोबाइल मौजूद है। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से दोनों चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया।
पकड़े गए चोरों ने कबूला जुर्म
पकड़े गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से विभिन्न कम्पनी के 12 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुये जिनके संबंध मे पुलिस टीम द्वारा प्रपत्र मांगे जाने पर दिखाने मे असमर्थ रहें ।
पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग शादी – विवाह, मेला व अन्य भीड़ – भाड़ वाले स्थानों में जाकर मौका मिलते ही मोबाइलों को चोरी कर लेते है और चोरी किये गये मोबाइलों को आने –जाने वाले राहगीरो को सस्ते दामों में बेच कर धनलाभ अर्जित करते है।
एसपी ग्रामीण अतुल प्रधान ने बताया कि पकड़े गए चोर शातिर है जो शादी समारोह और मेलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से बरामद किए गए माल की कीमत साढ़े 3 लाख़ रुपए है।