×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah News: शादी में दबंगई दिखाकर मारपीट करना युवक पर पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Etawah News: भानु प्रताप द्वारा भरथना थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 12 नवंबर 2024 को वह देवरासई थाना भरथना में एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आया था।

Ashraf Ansari
Published on: 3 Dec 2024 7:38 PM IST
Police arrested accused fighting at wedding in Bharthana Police Station Etawah mai crime ki khabar
X

शादी के दौरान दबंगई दिखाकर मारपीट करना भारी पड़ गया, पुलिस ने किया ये काम (newstrack)

Etawah News: इटावा में एक युवक की पिटाई करना दूसरे युवक को इतना महंगा पड़ गया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। इस युवक ने शादी के दौरान मारपीट की थी। इटावा में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम भी किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ भरथना क्षेत्र में देखने को मिला जहां पुलिस ने मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि वादी भानु प्रताप द्वारा भरथना थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 12 नवंबर 2024 को वह देवरासई थाना भरथना में एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसी बारात में इसी गांव के अखिलेश पुत्र तेजराज, सुदेश उर्फ ​​बंटी पुत्र तेज सिंह और रामवीर पुत्र शिवराम बारात में आए हुए थे। तभी इन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की। उन्होंने हमारा होंठ भी काट लिया और घटना को देखकर भाग गए।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़ित भानु प्रताप के द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वही 3 दिसंबर 2024 को भर्थना पुलिस गश्त पर निकली हुई थी, तभी मुखबिर से आपराधिक सूचना मिलती है कि अखिलेश नाम का अभियुक्त मोना चौराहे पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचती है जहां से आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार करने का काम किया जाता है। वहीं पुलिस आरोपी को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करती हैं।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story