TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने साइबर फ्रॉड गैंग के एक वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, दो कार बरामद
Etawah News: इटावा में साइबर फ्रॉड के मामलों में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस लगता कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है।
Etawah News: इटावा पुलिस ने साइबर फ्रॉड गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़ा गया आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
अपराधिक सूचना के बाद साइबर फ्रॉड तक पहुंची पुलिस
इटावा में साइबर फ्रॉड के मामलों में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस लगता कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं बसरेहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने फरार वांछित साइबर फ्रॉड गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया। बताते चलें कि बसरेहर पुलिस के द्वारा 23 जनवरी को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि वाँछित अभियुक्त बहादुरपुर बाईपास के पास अपने साथियों के साथ काले रंग की थार एवं स्कार्पियो कार के साथ कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और आरोपी को गिरफ्तार करने का काम करती है।
पकड़े गए आरोपी ने कबूला जुर्म
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो कार से 02 आधार कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 01 फर्जी आरसी, 04 फर्जी नम्बर प्लेट तथा 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपों का नाम रॉकी है जो की किल्ली रोड थाना बसरेहर जनपद इटावा का रहने वाला है। पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हमारी पुलिस के द्वारा की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल पहुंचाया। वहीं एसएसपी का कहना है कि आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी।