TRENDING TAGS :
Etawah News: टाटा कंपनी की नकली समान बेच रहे चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की इतनी रकम
Etawah News: पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने TATA नाम का नकली नमक, चाय अन्य सामान बरामद किया। जिले में नकली खाद्य सामग्री के खिलाफ लगातार पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
Etawah News: यूपी के इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने खाद विभाग की टीम के साथ मिलकर ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि नकली सामान बेचकर लोगों के स्वास्थ्य को खराब करने का काम कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने TATA नाम का नकली नमक, चाय अन्य सामान बरामद किया। जिले में नकली खाद्य सामग्री के खिलाफ लगातार पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही कुछ कोतवाली इलाके में देखने को मिला। जहां पर कोतवाली पुलिस और खाद विभाग की टीम के द्वारा खाद सामग्री को चेक किया जा रहा था।
पुलिस ने बरामद की इतनी रकम
टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग टाटा कंपनी के नकली नमक, चाय और अन्य सामान को बेचने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से पुलिस टीम ने TATA कंज्यूमर प्रोडक्ट के 13 कट्टे (650 पैकेट), 515 रैपर खाली TATA नमक, 1210 पीस ताजा चाय खाली रैपर, 250 ग्राम ताजा चाय के 35 पैकेट, 15 ग्राम चाय के 360 पैकेट, 166 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट (ब्लैक व गोल्ड फ्लैक), 40 पैकेट एम एस बीडी और 12385 रुपये नकद बरामद किया।
पकड़े गए आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
कोतवाली पुलिस और खाद्य विभाग की टीम के द्वारा पकड़े गए चार आरोपियों से जब पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से नकली नमक को टाटा कंपनी के रेपर में रखकर बेचने का काम कर रहे थे। इसी के साथ आरोपी नकली चाय को टाटा कंपनी के रेपर में रखकर बेच रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से नकली पदार्थों को बेचने का काम कर रहे थे जिससे उनका काफी मुनाफा होता था। पकड़े गए आरोपियों में से तीन आरोपी इटावा जनपद के ही रहने वाले हैं जबकि एक आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके साथ में कितने लोग और मिले हैं और यह नकली सामान कहां पर बेचने का काम कर रहे हैं।