×

Etawah News: पुलिस ने एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 हजार रूपये का गांजा बरामद

Etawah News: इटावा में पुलिस लगातार नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही कुछ फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में देखने को मिला है।

Ashraf Ansari
Published on: 28 Feb 2025 6:45 PM IST
Etawah News
X

Police arrested smuggler with recovered ganja worth Rs 50 thousand (Photo: Social Media)

Etawah News: इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया जिसके पास से 2 किलो से ज्यादा अवैध गांजा बरामद किया।

गस्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता

इटावा में पुलिस लगातार नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही कुछ फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में देखने को मिला है। पुलिस ने गस्त के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से अवैध गांजा बरामद किया। बताते चलें कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतावली नहर पुल के पास पुलिस गस्त पर थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब व्यक्ति को रोका और उससे थैली के बारे में पूछा तो उसने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी रक्षा को लेकर अभियुक्त पर फायर किया जिसमें एक गोली उसके बाएँ पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया।

आरोपियों ने कबूला जुर्म

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त दिग्विजय सिंह उर्फ हैप्पी भदौरिया के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 एण्ड्रायड फोन, 1 कीपैड फोन तथा 01 थैला (जिसके अन्दर से 2.800 किलोग्राम गाँजा ) बरामद किया गया । बरामद गाँजे के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह राहगीरों को गाँजा बेचकर धनलाभ अर्जित करता हैं । तथा तमंचा व जिंदा कारतूस अपराध कारित करने के उद्देश्य से पास रखता हूँ। वहीं बरामद किए गए गांजे की कीमत 50000 बताई गई है। पकड़े गए तस्कर दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story