×

Etawah News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बैंक से करोड़ों रुपए गबन करने के मुख्य आरोपी काे किया गिरफ्तार

Etawah News : प्रदेश की इटावा पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर कोतवाली पुलिस ने बैंक से 24 करोड़, 90 लाख रुपए का गबन करने के मुख्य अभियुक्त को राजस्थान के भरतपुर के एक होटल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

Ashraf Ansari
Published on: 25 July 2024 8:55 PM IST
Etawah News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बैंक से करोड़ों रुपए गबन करने के मुख्य आरोपी काे किया गिरफ्तार
X

Etawah News : प्रदेश की इटावा पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर कोतवाली पुलिस ने बैंक से 24 करोड़, 90 लाख रुपए का गबन करने के मुख्य अभियुक्त को राजस्थान के भरतपुर के एक होटल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

इटावा जिले में पुलिस ने बैंक से करोड़ों रुपए गबन करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को बीते कई दिनों से अभियुक्त अभिषेक चतुर्वेदी की तलाश थी। पुलिस लगातार अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि गबन मामले में फरार चल चल रहे अभिषेक चतुर्वेदी राज पैलेस होटल, भरतपुर, राजस्थान में रुके हुए हैं। ये सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और अपनी टीम के साथ भरतपुर पहुंची, जहां से पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक चतुर्वेदी को हिरासत में ले लिया है।

बैंक से 24 करोड़ रुपए के गबन का आरोप

बता दें कि शहर में जिला कोऑपरेटिव बैंक है। बैंक के उप महाप्रबंधक उमेश कुमार ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि वर्ष 2018 से लेकर 2024 तक 10 लोगों ने बैंक से तकरीबन 24 करोड़, 90 लाख रुपए का गबन किया है। इस मामले में बैंक की तरफ से सभी को निलंबित कर दिया गया था और सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। इसमें पहला नाम वरिष्ठ प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी का सामने आया था, जिन पर बड़े आरोप लगे थे। बैंक की तरफ से वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मुख्यालय राजीव मिश्रा, सुनीता, अतुल प्रताप सिंह, नफीसुल जैदी, उपेंद्र कुमार, रिंकी, शिवांगी शुक्ला, अमित कुमार, रिंकी को गबन के लिए दोषी माना गया था। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है और उन लोगों की तलाश कर रही है, जो इसमें शामिल थे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story