Etawah News: ट्रक ड्राइवर की हत्या में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Etawah News: निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच में शिकायत सही पाई गई थी जिसमें साजिस के तहत हत्या को अंजाम दिया गया था।

Ashraf Ansari
Published on: 13 April 2025 7:17 PM IST
Etawah News: ट्रक ड्राइवर की हत्या में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
X

Etawah News 

Etawah News: सराय भूपत के पास ट्रक ड्राइवर की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया।

पिछले महीने ट्रक ड्राइवर की हुई थी हत्या

इटावा जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय भूपत के पास पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गाँव नगला रामफ़ल के सामने 22 मार्च को ट्रक ड्राइवर मुन्नालाल पुत्र शिशुपाल सिंह गाँव सलेम पुर थाना कुर्रा तहसील करहल, जिला मैनपुरी के रहने वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। मृतक की पत्नी नीतेश ने 7अप्रैल दिन सोमवार को एसएसपी के नाम संबोधित नामजद लोगों के खिलाफ एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि जमीनी रंजिश के चलते उसके पति की हत्या की गई है।

पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच में शिकायत सही पाई गई थी जिसमें साजिस के तहत हत्या को अंजाम दिया गया था। गुरुवार 10 अप्रैल को ट्रक ड्राइवर की हत्या का एक आरोपी बंटू पुत्र मिलाप सिंह सैफई रोड से उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार व मनीष कुमार ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में बंटू ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।निरीक्षक ने बताया कि उसके पिता मिलाप सिंह का गांव के ही रहने सुरजन सिंह से जमीन का विवाद चल रहा था,और मृतक मुन्नालाल सुरजन सिंह का खुलेआम समर्थन करता था।

इसी के चलते बंटू ने अपने साथियों में भरथना थाना क्षेत्र के गाँव झिझुआ के रहने वाले सुरेन्द्र यादव पुत्र संजेश यादव उर्फ कन्हैया व मैनपुरी जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र के गाँव सलेम पुर के रहने वाले विशम्भर दयाल के पुत्र सत्य पाल के साथ मिलकर रंजिश में हत्या को अंजाम दिया था पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या के दो और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीँ हत्या में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल दो जिंदा कारतूस एक खोका सहित संजेश यादव उर्फ कन्हैया से बरामद हुई है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story