×

Etawah News: पुलिस ने दो बाइक चोर को किया गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

Etawah News: बसरेहर पुलिस के द्वारा शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी भदामई इलाके में दो लोग बाइक से आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे।

Ashraf Ansari
Published on: 1 Dec 2023 6:01 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की गई। जिले में चोरों के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी के साथ पुलिस ने अन्य सामान भी बरामद किया। आपको बता दें कि, बसरेहर पुलिस के द्वारा शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी भदामई इलाके में दो लोग बाइक से आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया।

चोरों ने कबूला अपना जुर्म

पकड़े गए चोरों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की 5 बाइक बरामद की गई। जब इन से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया अपना नाम ऋषभ के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया एवं कडाई से पूछताछ की गयी।

बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा दो दिन पहले रेलवे स्टेशन इटावा से चोरी की है जिसके सम्बन्ध में थाना जीआरपी इटावा पर मु0अ0सं0 69/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। साथ ही बताया कि हमारे द्वारा अलग-अलग जगह से अन्य मोटर साइकिल भी चोरी की गयी हैं जिन्हें हम लोगों ने पास में ही झाड़ियों में छिपा रखा हैं। अभियुक्तों की निशादेही पर 04 अन्य बिना नम्बर की मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। हमारे पुलिस टीम ने बड़ा अच्छा काम किया है टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए टीम को ₹5000 का इनाम दिया जाता है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story